Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2407226
photoDetails1rajasthan

पैरालंपिक में छाया राजस्थान, अवनि लेखरा ने जीता गोल्ड, मोना अग्रवाल का ब्रॉन्ज पर कब्जा

पेरिस में चल रहे पैरालंपिक गेम्स 2024 के आगाज के साथ ही भारत के नाम दो मेडल हो चुके हैं. जयपुर की अवनि लेखरा ने भारत के लिए गोल्ड जीता, तो वहीं मोना अग्रवाल को ब्रॉन्ज मिला है.

Paris Paralympics 2024

1/5
Paris Paralympics 2024
पेरिस-पैरालंपिक 2024 के आगाज के साथ ही भारत की झोली में 2 मेडल आ गए हैं. दोनों ही मेडल राजस्थान के जयपुर जिले की बेटियों ने जीते हैं. 

India won Gold

2/5
India won Gold
फाइनल राउंड में अवनि लेखरा ने भारत के लिए गोल्ड जीता, तो वहीं मोना अग्रवाल ने तीसरा स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज जीता है. 

Mona agarwal and Avani Lekhara

3/5
Mona agarwal and Avani Lekhara
पेरिस-पैरालंपिक 2024 में राजस्थान की दोनों बेटियों अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल ने अपने प्रदर्शन से न सिर्फ प्रदेश का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है.

Qualification round

4/5
Qualification round
बता दें कि क्वालिफिकेशन राउंड में अवनी 625.8 पॉइंट के दूसरे नंबर और 623.1 पॉइंट के साथ मोना अग्रवाल पांचवें स्थान पर रही थी. 

Avani Lekhara

5/5
Avani Lekhara
इतना ही नहीं, पेरिस पैरालंपिक गेम्स में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 शूटिंग में अवनि लेखरा ने लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीता है.