थाईलैंड में अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने के बाद प्रिया को मुंबई में 'रियल हीरोज ऑफ इंडिया' का खिताब दिया गया है.
थाईलैंड में अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता जीतने वाली प्रिया सिंह की 8 साल की उम्र में शादी कर दी गई थी. वहीं, घर के हालात ठीक ना होने के कारण उन्होंने जिम में काम किया.
बीकानेर की दलित छोरी प्रिया सिंह ने देश में आयोजित कई बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में भी भाग लिया है और वह लगातार तीन बार मिस राजस्थान बन चुकी हैं.
उनकी सेहत देख उन्हें जिम में नौकरी मिल गई. इसके बाद प्रिया ने जिम में ट्रेनिंग ली और राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर बनकर दुनिया में देश का नाम रोशन किया.
बता दें कि महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह मेघवाल के दो बच्चे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़