Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2073172
photoDetails1rajasthan

राम के नाम में डूबी अयोध्या नगरी, देखें रामलला के मंदिर की अनोखी तस्वीरें

Ram Mandir Pran Pratishtha: आज पूरे देश के राम भक्तों का 500 साल का इंतजार खत्म हो गया है. आज भव्य राम मंदिर में प्रभु राम की बाल स्वरूप में मूर्ति विराजमान हो गई है. ऐसे में पूरी अयोध्या नगरी राम के नाम में डूबी हुई नजर आ रही है. देखिए राम की अयोध्या नगरी की अनोखी तस्वीरें. 

श्री राम के जयकारें

1/17
श्री राम के जयकारें

दुनियाभर में मौजूद भगवान श्री राम के भक्त आज बहुत उत्साह में दिखाई दे रहे हैं और चारों ओर श्री राम के जयकारें गूंज रहे हैं.

प्राण प्रतिष्ठा

2/17
प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी के किया जा रहा था. 

 

जन्म भूमि

3/17
जन्म भूमि

जन्म भूमि में बाल स्वरूप की पूजा की जाती है. इसी वजह से श्री राम की मूर्ति बाल स्वरूप में है. 

हर-गली में राम-राम

4/17
हर-गली में राम-राम

आज यानी 22 जनवरी को पूरा देश उत्सव मना रहा है. ऐसे में पूरा देश दिवाली मना रहा है. अयोध्या की हर-गली पूरी राममय हो गई है. पूरी अयोध्या दुल्हन की तरह फूलों से सजी हुई है. 

 

रामनगरी

5/17
रामनगरी

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राम मंदिर में प्रभु राम की प्राण-प्रतिष्ठा हुई. इस समारोह में कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया. इस पल को खास बनाने के लिए रामनगरी सजी हुई थी. 

अयोध्या नगरी

6/17
अयोध्या नगरी

आज अयोध्या नगरी के विभिन्न स्थानों पर रामलीला, भगवत कथा, भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

दिवाली

7/17
दिवाली

वहीं, देश के सभी हिस्सों में भी सुंदरकांड, अखंड रामायाण पाठ का आयोजन कर भंडारे की व्यवस्था की गई थी. मंदिरों में दिवाली मनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. 

जश्न

8/17
जश्न

फिलहाल अयोध्या में कड़ी सुरक्षा के बीच जश्न का माहौल है. हर जगह राम नाम की धुन सुनाई दे रही है. 

वादन

9/17
वादन

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान 30 कलाकार अलग-अलग भारतीय वाद्यों का वादन करते रहे. 

फूलों की बारिश

10/17
फूलों की बारिश

प्राण प्रतिष्ठा के दौरान राम मंदिर पर हेलिकॉप्टर के फूलों की बारिश की गई. 

झांकी

11/17
झांकी

आज अयोध्या में भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान के रूप में झांकी निकाली गई. 

सजी अयोध्या नगरी

12/17
सजी अयोध्या नगरी

अयोध्या राम मंदिर को फूलों और विशेष रोशनी से सजाया गया है. 

पोस्टर और होर्डिंग

13/17
पोस्टर और होर्डिंग

यह मंदिर नगरी शुभ घड़ी आयी, तैयार है अयोध्या धाम, विराजेंगे श्री राम, राम फिर लौटेंगे, अयोध्या में राम राज्य जैसे नारों वाले पोस्टर और होर्डिंग से पटा हुआ है. 

चार चांद

14/17
चार चांद

अयोध्या राम मंदिर पुष्प पैटर्न और रोशनी से 'जय श्री राम' के चित्रण ने आज समारोह में चार चांद लगा दिए हैं. 

श्लोक

15/17
श्लोक

राम मार्ग, सरयू नदी तट और लता मंगेशकर चौक पर रामायण के विभिन्न श्लोक वाले पोस्टर लगे हुए हैं. 

सरयू नदी

16/17
सरयू नदी

अयोध्या राम मंदिर के साथ सरयू नदी का तट भी सजा हुआ है. 

आरती

17/17
आरती

सरयू नदी पर हजारों लोग हर शाम को आरती के लिए उमड़ रहे हैं.