Ola S1 Pro Electric Scooter : Ola के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दीवाने हुए लोग, बजाज, ऐथर और TVS को छोड़ा पीछे, ये है कीमत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1817344

Ola S1 Pro Electric Scooter : Ola के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दीवाने हुए लोग, बजाज, ऐथर और TVS को छोड़ा पीछे, ये है कीमत

Ola S1 Pro Electric Scooter Price : Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का इंडियन मार्केट में दबदबा जारी है. FADA की रिपोर्ट के अनुसार Ola Electric Scooters ने TVS, ऐथर और Bajaj auto के अलावा एम्पियर, ओकिनावा, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Greaves Electric Mobility), Hero मोटोकॉर्प, Hero इलेक्ट्रिक और okaya सहित कई कंपनियों को पटखनी दे दी है. तो चलिए जानते हैं, Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने कैसे दी देश की बड़ीं कंपनियों को मात.

 

Ola S1 Pro Electric Scooter : Ola के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दीवाने हुए लोग, बजाज, ऐथर और TVS को छोड़ा पीछे, ये है कीमत

Ola S1 Pro Electric Scooter : ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने भारतीय बाजार में हलचल मचा दी है. शानदार लुक्स वाली इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ने लोगों के दिलों में घर कर लिया है. ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro) ने मार्केट में दस्तक देते ही ग्राहकों को अपनी ओर खींचा. बेंगलुरु की इस कंपनी ने अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर से, TVS I आईक्यूब, ऐथर 450S, बजाज चेतक (Bajaj Chetak) इलेक्ट्रिक जैसे तगड़े प्रोडक्ट्स को टक्कर दी है. 

हीरो इलेक्ट्रिक और ओकिनावा जैसी कंपनियों को पछाड़ा

Ola के अपने इस शानदान इलेक्ट्रिक स्कूटर के जरिये ओकिनावा, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक (Greaves Electric), एम्पियर, हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) और ओकाया जैसे नामी कंपनियों के सामने चुनौती खड़ी कर दी है. बताया जा रहा है कि जुलाई में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लगभग 19,250 यूनिट बिकी, जो महीने और सालाना की सेल में तगड़ी बढ़ोतरी कही जा सकती है. इतना ही नहीं, Ola इस माह अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 एक्स (Ola S1 X) लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.

कितना बिका Ola  का इलेक्ट्रिक स्कूटर

FADA की बीते माह, यानी जुलाई 2023 की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेल्स के आंकड़ों की मानें तो, पहले स्थान पर Ola S1 Pro रहा. बताया जा रहा है कि ओला एस1 प्रो के 19,263 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे गए. ये बहुत बड़ा आंकड़ा है. क्यों कि ये बीते साल जुलाई की 3865 यूनिट के अनुपात में लगभग 400 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ है. इसी तरह, जून 2023 की 17,579 यूनिट के मुकाबले जुलाई में सगभग 10 प्रतिशत ज्यादा स्कूटर बेचे गए.

यह भी पढ़ें...

हनीमून पर निकली दुल्हन पति को ट्रेन में छोड़कर भागी, हरियाणा में शॉपिंग करती पकड़ी गई

क्या है Ola S1 Pro कीमत और USP

इंडिया में सबसे अधिक बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Pro की एक्स शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपए है. जानकार बता रहे हैं कि इसमें 4 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया जा रहा है. इस एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर कंपनी का दावा है कि, ये 181 km तक चलाई जा सकती है. वहीं, इसकी टॉप स्पीड 116 kmph बताई जा रही है, जो काफी बेहतर कही जा सकती है.

यह भी पढ़ें...

पाली का वो मंदिर, जहां होती है 'रॉयल एनफील्ड' की पूजा, ये है रोचक कहानी

Trending news