Jaipur news today: जयपुर जिले में फलोदी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं भामाशाह पप्पू राम डारा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भामाशाह डारा ने बिश्नोई धर्मशाला सोडाला जयपुर के निर्माण हेतु एक करोड़ पच्चीस लाख की सहयोग राशि देने की घोषणा की हैं.
Trending Photos
Jaipur news: राजस्थान के जयपुर जिले में फलोदी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं भामाशाह पप्पू राम डारा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जयपुर में श्री गुरु जंभेश्वर महाराज चेरीटेबल ट्रस्ट (बिकानेर) के तत्वाधान में निर्माणाधीन बिश्नोई धर्मशाला सोडाला जयपुर के निर्माण हेतु एक करोड़ पच्चीस लाख की सहयोग राशि देने की घोषणा की हैं. गौरतलब है कि पिछले काफी वर्षों से भामाशाह डारा ने फलोदी क्षेत्र सहित राजस्थान के कई क्षेत्रों में जिसमें चाहे शिक्षा के क्षेत्र की बात हों या फिर चिकित्सा संबंधी या नशा मुक्ति केंद्र हों, सबका समय-समय पर सहयोग करते रहे हैं.
साथ ही कोरोना काल में भी डारा ने दिल खोलकर जरूरतमंदों की मदद की तो राम मंदिर निर्माण में भी आर्थिक सहयोग दिया था. कोरोना के समय ऑक्सीजन की कमी आने पर अपने फंड से फलोदी और लूणी क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित करवाएं. जिससे फलोदी क्षेत्र की जनता को राहत प्रदान हुई और कोई ऑक्सीजन की कमी के कारण पीड़ा नहीं झेलनी पड़ी. जयपुर धर्मशाला में समाज के विद्यार्थी रुक कर प्रतियोगिता की तैयारी कर सकें.
शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा मिल सके उसी उद्देश्य को लेकर डारा ने उक्त 1 करोड़ 25 लाख की सहयोग राशि देने की घोषणा की. डारा ने बताया कि इस धर्मशाला का भव्य निर्माण होने से वहां आकर रुकने वाले विद्यार्थियों व सहयोगियों को ठहरने की बेहतरीन सुविधा मिल सकेगी. उन्होंने विद्यार्थियों के लिए हर सहयोग देने की बात भी कही.