जवाहर कला केंद्र में शास्त्रीय गायन और कथक नृत्य से महफिल सजी. यह मौका था जेकेके में आयोजित संगीत रस वर्षा कार्यक्रम का. आगंतुकों को शास्त्रीय गायक मो. अमान की सुरीली आवाज में विभिन्न रागों में लयबद्ध बंदिशें सुनने और कथक जगत की मश्हूर हस्ती पद्मश्री डॅा. शोवना नारायण की नृत्य प्रस्तुति ने समा बांध दिया.
Trending Photos
Jaipur: जवाहर कला केंद्र में शास्त्रीय गायन और कथक नृत्य से महफिल सजी. यह मौका था जेकेके में आयोजित संगीत रस वर्षा कार्यक्रम का. आगंतुकों को शास्त्रीय गायक मो. अमान की सुरीली आवाज में विभिन्न रागों में लयबद्ध बंदिशें सुनने और कथक जगत की मश्हूर हस्ती पद्मश्री डॅा. शोवना नारायण की नृत्य प्रस्तुति ने समा बांध दिया. वहीं डॅा. स्वाति अग्रवाल की शिष्याओं ने कथक प्रस्तुति के जरिए गुरु के सबक को मंच पर साकार किया.
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि शिव कुमारी कल्ला विशेष अतिथि प्रसिद्ध चित्रकार पद्मश्री तिलक गितई, कला प्रवर्तक सुधीर माथुर, प्रख्यात कलाकार जफर मोहम्मद ने दीप प्रज्ज्वलित कर की. इसके बाद डॅा. शोवना नारायण और गीतिका कलहा की किताब 'कथक लोक- मंदिर, परंपरा और इतिहास' पर चर्चा की गई. हजारों किमी. की यात्रा कर तथ्य जुटाने के बाद तैयार उक्त किताब में कथक से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है.
पटियाला और आगरा घराने का प्रतिनिधित्व करने वाले शास्त्रीय गायक मो. अमान ने समा बांधा. अमान ने राग बिहाग में विलंबित ख्याल की बंदिश, 'कवन ढंग तोरा सजनी' गाकर आगाज किया. मध्य लय में 'देखो सखी कन्हैया रोके' और फिर द्रुत तराना पेश कर उन्होंने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. तबले पर मुजफ्फर रहमान, हारमोनियम पर राजेन्द्र बनर्जी, सारंगी पर जाकिर हुसैन ने संगत की. पद्मश्री डॅा. शोवना नारायण की कथक प्रस्तुति देख दर्शक विभोर हो गए और उन्होंने गत भाव पेश किया.
यह भी पढ़ें - Rajasthan Weather : बाढ़ के बाद अब उबल रहा राजस्थान, मौसम विभाग के मुताबिक 8 सिंतबर के बाद बदलेंगे हालात
सुधि दर्शक दिल थाम कर इस बेजोड़ प्रस्तुति को देखते रहे. डॅा. शोवना के पैर जैसे ही थमे रंगायन सभागार तालियों से गूंज उठा. अंत में डॅा. स्वाति की शिष्याओं ने कथक प्रस्तुति दी. बता दें कि जवाहर कला केंद्र प्रदेश का सबसे बड़ा संस्कृतिक केंद्र है, यहां पर कला और कलाकार को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में शास्त्रीय गायन और कथक नृत्य से महफिल सजी.
Reporter: Anup Sharma
जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
राजस्थान सरकार की विफलताओं के लिए भाजपा निकालेगी जन आशीष पदयात्रा, पुनियां होंगे शामिल
सांसद रंजीता कोली के करीबी कृपाल जघीना की गोली मार कर हत्या, डीआरयूसीसी मेम्बर थे कृपाल
झुंझुनूं: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आएंगे पैतृक गांव किठाना, अलर्ट मोड पर प्रशासन