India Post GDS Recruitment 2022: राजस्थान समेत देशभर के युवाओं के लिए इंडिया पोस्ट में जॉब्स करने का बेहतर मौका आया है. चेन्नई सिटी रीजन, सेंट्रल रीजन, सदर्न रीजन, वेस्टर्न रीजन और एमएम रीजन में 1500 से ज्यादा पद भरे जाएंगे.
Trending Photos
India Post Sarkair Naukri: इन दिनों देशभर में सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसियां आ रही हैं. ऐसे में उम्मीदवारों को अलर्ट रहना होगा. अभी इंडिया पोस्ट ने पोस्टमैन, मेल गार्ड और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पद पर पदोन्नति के लिए सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से साल 2022 के लिए उपलब्ध पदों के संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य मल्टी टास्किंग स्टाफ अधिकारी और ग्रामीण डाक सेवक इस पदोन्नति के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
चेन्नई सिटी रीजन, सेंट्रल रीजन, सदर्न रीजन, वेस्टर्न रीजन और एमएम रीजन में 1500 से ज्यादा पद भरे जाएंगे. जीडीएस/अनौपचारिक मजदूर वरिष्ठता कोटे से खाली पदों को प्रतियोगी परीक्षा कोटा में जोड़ा जाएगा, इसलिए 35 फीसदी सीई कोटा ओपनिंग परिवर्तन के अधीन हैं.
चैन्नई रीजन में 609 पद भरे जाएंगे
इस भर्ती प्रक्रिया से चैन्नई रीजन में 609 पद भरे जाने हैं. चैन्नई सेंट्रल रीजन में 202 पद भरे जाने हैं. साउदर्न रीजन में 258 पद भरे जाने हैं. इसके अलावा वेस्टर्न रीजन में 259 पद भरे जाने हैं.
यहां भरे जाएंगे इतने पद
RMS MA डिवीजन मे 7 पद भरे जाने हैं. RMS T डिवीजन में 4 पद भरे जाने हैं. RMS CB डिवीजन में 9 पद भरे जाने हैं. RMS M डिवीजन में 10 पद भरे जाने हैं. चैन्नई शॉर्टिंग डिवीजन में 8 पद भरे जाने हैं. एयर मॉल शॉर्टिंग डिवीजन कोई भर्ती नहीं होनी है. चैन्नई रीजन 49 पदों पर भर्ती होनी है. सेंट्रल रीजन में 24 पदों पर भर्ती होनी है. साउदर्न रीजन में 20 पद भरे जाने हैं. वेस्टर्न रीजन मे 20 पद भरे जाने हैं. इसके अलावा MM रीजन में 65 पदों पर भर्ती होनी है.
Motivation न्यूज के लिए यहां क्लिक करें
पढ़िए जॉब्स न्यूज- Motivation: जिंदगी नंबर नहीं है, इसलिए कभी नंबर की रफ्तार में खुद से हारना मत, IAS तुषार पर भी लोगों ने किया था कमेंट
LDC Recruitment: 9 साल का इंतजार खत्म, एलडीसी भर्ती 2013 को लेकर बड़ी खुशखबरी