जयपुर में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार, 25 दिन में 1 करोड़ से ज्यादा पर लगा दाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1365215

जयपुर में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार, 25 दिन में 1 करोड़ से ज्यादा पर लगा दाव

चौमू रोड हरसोली में निजी होटल में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ऑनलाइन गेम चला कर सौ रुपए जीतने का झांसा देने वाले गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महेश कुमार, वीरेंद्र इंद्राज विश्राम और अनिल को होटल मिलन से गिरफ्तार किया है. 

जयपुर में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार, 25 दिन में 1 करोड़ से ज्यादा पर लगा दाव

रेनवालः जयपुर के रेनवाल और कालाडेरा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल के निर्देशन में रेनवाल के चौमू रोड हरसोली में निजी होटल में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ऑनलाइन गेम चला कर सौ रुपए जीतने का झांसा देने वाले गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महेश कुमार, वीरेंद्र इंद्राज विश्राम और अनिल को होटल मिलन से गिरफ्तार किया है.

एक करोड़ 73 लाख रुपए से ज्यादा पर लगा दाव 

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 11 मोबाइल फोन टैबलेट आईपैड बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि गिरोह ने अब तक एक करोड़ 73 लाख रुपए से ज्यादा दाव लगा चुके हैं, यह गिरोह ऑनलाइन साइट पर क्रिकेट कैसीनो आदि गेम्स पर दाव लगाकर, सट्टा खिलाते थे. पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गिरोह का पर्दाफाश कर पांच युवकों को गिरफ्तार किया

रेनवाल थाना पुलिस और कालाडेरा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पांच युवकों को गिरफ्तार किया है, पुलिस की इस कार्रवाई पर जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने स्थानीय पुलिस प्रशासन की पीठ थपथपाई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार 22-23 सितंबर को रात्रि में कालाडेरा थाना प्रभारी हरविंदर सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की रेनवाल थाना इलाके के रेनवाल चौमू रोड पर हरसोली मोड स्थित मिलन होटल में ऑनलाइन सट्टा चल रहा है. 

यह सूचना मिलने पर कालाडेरा थाना प्रभारी ने रेनवाल थाना प्रभारी से बातकर घटना की जानकारी जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल को दी. जिसके बाद थाना प्रभारी ने मिलन होटल का सर्च वारंट प्राप्त कर दोनों थानों की पुलिस की संयुक्त टीमों का गठन कर मिलन होटल हरसोली पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया.

ऑनलाइन दाव लगाते हुए पाए गए

कार्रवाई के दौरान होटल मालिक सरदार सिंह की मौजूदगी में होटल के कमरों को चेक किया गया, तो कमरा नंबर 7 में पांच युवक अपने मोबाइल और टेबलेट आईपैड पर ऑनलाइन दाव लगाते हुए पाए गए. जिनसे पूछताछ कर आरोपियों के कब्जे से 11 एंड्राइड मोबाइल फोन, एक टेबलेट आईपैड जप्त किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जुआ अधिनियम 420 आईपीसी व धारा 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सांभर लेक थानाधिकारी पूरणमल यादव को अनुसंधान के लिए सौंपा गया है.

इस तरह देते थे वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार आरोपी महाकाल ऑनलाइन बुक और श्री साईं ऑनलाइन बुक गेमिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों को जोड़कर metchexch9.com, strike.com, ag.queenexch.com, आदि ऑनलाइन साइट पर क्रिकेट वर्चुअल, कैसीनो, लाइव केसिनो इत्यादि गेम पर रुपए दांव पर लगाकर खिलवाते हैं, कस्टमर के ग्रुप से जुड़ने पर उसके आईडी और पासवर्ड जनरेट कर ऑनलाइन लिंक के माध्यम से भेज देते हैं.

जिसके बाद कस्टमर द्वारा अपनी-अपनी आईडी से गेम खेलने के लिए रुपयों के बदले कोइन की डिमांड करने पर हमारे द्वारा एक रुपए का एक क्वाइन के हिसाब से क्वाइन उसकी आईडी में ऐड कर देते हैं. 

कस्टमर द्वारा जीती हुई राशि को विड्रॉ करने की रिक्वेस्ट आने पर क्वाइन काटकर जितनी राशि देनी है, वह राशि ट्रांसफर कर देते हैं. कस्टमर के हारने पर प्राप्त राशि महाकाल ऑनलाइन बुक और श्री साईं ऑनलाइन बुक ग्रुप को प्राप्त हो जाती है.

 इन्हें किया गिरफ्तार
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण धर्मेंद्र यादव, दूदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा, सांभरलेक डीवाईएसपी लक्ष्मी सुथार के सुपर विजन में मनोहरपुर थाना अधिकारी मनीष शर्मा, कालाडेरा थाना प्रभारी हरविंदर सिंह, रेनवाल कार्यवाहक थाना प्रभारी एवं एएसआई भीवाराम के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल अमर सिंह, कैलाश, रमेश कुमार, महेश कुमार, महेंद्र कुमार, संजय कुमार, ओमप्रकाश, रमेश चंद, प्रकाश चंद, मदन सिंह एवं सांवरमल सहित गठित टीम द्वारा होटल का सर्च वारंट प्राप्त कर कार्यवाही की गई.

 कार्रवाई के दौरान पुलिस ने महेश कुमार डूडी उम्र 22 साल निवासी बस्सी डाल्या, थाना श्रीमाधोपुर जिला सीकर, वीरेंद्र बराला उम्र 19 साल निवासी बराला की ढाणी खेजरोली थाना गोविंदगढ़, जिला जयपुर, इंद्राज बगड़िया उम्र 23 साल निवासी डालयावास थाना श्रीमाधोपुर, शीशराम जाट उम्र 22 वर्ष निवासी जाजोद थाना खंडेला जिला सीकर एवं अनिल स्वामी उम्र 20 वर्ष निवासी दूल्हेपुरा थाना खंडेला जिला सीकर को गिरफ्तार किया है.

रिपोर्टर अमित यादव

ये भी पढ़ें- सिरदर्द की टेबलैट देने के बहाने 16 साल की नाबालिग से होटल मालिक के बेटे ने किया दुष्कर्म

देर रात जयपुर-अलवर में कई ठिकानों पर ACB का एक्शन, 5 लाख रु. की रिश्वत लेते BDO समेत 3 दलाल गिरफ्तार

 

 

Trending news