प्रशासन शहरों के संग अभियान में राज्य सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. अभियान की गति बढ़ाने के लिए निकाय अधिकारियों और कर्मचारियों को पाठ पढ़ाया जाएगा. इसके लिए आला अफसरों के नेतृत्व में 6 दल बनाए गए हैं.
Trending Photos
Jaipur: प्रशासन शहरों के संग अभियान में राज्य सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. अभियान की गति बढ़ाने के लिए निकाय अधिकारियों और कर्मचारियों को पाठ पढ़ाया जाएगा. आला अफसरों की मौजूदगी में कार्यशाला आयोजित की जाएगी. इसके लिए आला अफसरों के नेतृत्व में 6 दल बनाए गए हैं.
प्रदेश में प्रशासन शहरों के संग अभियान के मुख्य चरण का द्वितीय फेज शुरू होने वाला है. इससे पहले अभियान में पट्टे जारी करने का लक्ष्य हासिल करने के लिए राज्य सरकार ने विभिन्न प्रकार की शिथिलता छूट दी है. इसके बावजूद अभियान अपेक्षित गति नहीं पकड़ पाया.
कर्मचारियों अधिकारियों की अनदेखी, जानकारी का भाव सहित कई कारण है जिससे सरकार की ओर से तय किया गया 10 लाख पट्टों का तय लक्ष्य अभी काफी दूर है. ऐसे में सरकार हर संभव कोशिश कर रही है कि कैसे भी लक्ष्य हासिल किया जाए.
गठित दलों का यह होगा कार्य
अभियान के लिए गठित किए गए दल नगरीय विभाग द्वारा किये गए विभिन्न कार्यों की समीक्षा, लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए किए जा रहे कार्य, राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश, छूट, शिथिलताओं की जानकारी देने एवं कार्यों के निष्पादन में आ रही कठिनाईयों पर चर्चा की जाएगी. कार्यशाला में नगरीय निकायों के आयुक्त, सीईओ, अधिशोषी अधिकारी एवं अभियान के कार्यों से संबंधित सभी निकाय कर्मचारी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- जयपुर: इन्वेस्ट से दूर, 'वेस्ट' से भरपूर, निवेश की अहम कड़ी उद्योग भवन बदबू से बेहाल
1.प्रथम दल
सलाहकार, प्रमुख सचिव, मुख्य नगर नियोजक दल प्रमुख
डॉ. जी.एस.संधू, सलाहकार, नगरीय विकास
(दल प्रमुख), एच.एस.संचेती, से.नि. मुख्य नगर नियोजक, (उप दल प्रमुख ) JS अवधेश सिंह, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक सुभाष चन्द्र शर्मा और अन्य
2. द्वितीय दल
प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीणा (दल प्रमुख)
निदेशक आयोजना विनय कुमार दलेला, उपदल प्रमुख
उप निदेशक डीएलबी एन.के.वर्मा औरअन्य
3. तृतीय दल
स्वायत्त सचिव डॉ जोगा राम (दल प्रमुख). अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक, आर.के.तुलारा, (उप दल प्रमुख). उप नगर नियोजक, नितिन नेहरा और अन्य.
4. चतुर्थ दल
स्थानीय विभाग निदेशक हदेश कुमार शर्मा , (दल प्रमुख) अति. मुख्य नगर नियोजक संदीप दण्डवते (उप दल प्रमुख). वरिष्ठ संयुक्त विधि परामर्शी संजय माथुर और अन्य.
5.पंचम दल
मुख्य नगर नियोजक आर.के.विजयवर्गीय, (दल प्रमुख)
JS मनीष गोयल (उप दल प्रमुख) । मुख्य अभियन्ता, भूपेंद्र माथुर और अन्य
6.षष्टम दल
JS नवनीत कुमार, (दल प्रमुख) मुख्य नगर नियोजक ओ.पी. पारीक, (उप दल प्रमुख) अतिरिक्त निदेशक, राकेश कुमार और अन्य
जिलेवार निकायों की कार्यशाला इस प्रकार रहेगी:--
कार्यशाला 4 जुलाई को शुरू होकर 21 जुलाई तक रहेगी। दलप्रमुख निकायों की संख्या व आवश्यकतानुसार तारीखों में बदलाव कर सकेंगे.
प्रत्येक कैम्प में सम्बंधित जिला कलक्टर, महापौर , उपमहापौर, समापति, उप समापति, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, समस्त प्राधिकरण, न्यास, नगर निगम, परिषद, पालिका के आयुक्त, उपायुक्त, सचिव ,अधिशाषी अधिकारी एवं नगरीय निकायों में अभियान से जुड़े सभी अधिकारी, कर्मचारी शामिल होंगे.
कार्यशाला का समय सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा
सभी जिला स्तरीय कार्यशालायें सम्पन्न होने के पश्चात् समस्याओं के आकलन और सुझावों पर राज्य स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी बैठक में विचार-विमर्श का प्रस्ताव तैयार किए जायेंगे, जिन पर राज्य स्तर से उचित आदेश किये जायेंगे.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें