LBS कॉलेज में नया उद्यान होगा विकसित, NSS शिविर के माध्यम से लगाए हरे-भरे पेड़-पौधे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1277714

LBS कॉलेज में नया उद्यान होगा विकसित, NSS शिविर के माध्यम से लगाए हरे-भरे पेड़-पौधे

कोटपूतली के LBS कॉलेज में 1 जुलाई से NSS शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में कॉलेज के छात्र भाग लेकर पौधा रोपण से लेकर साफ-सफाई का कार्य कर रहे है.

उद्यान होगा विकसित

Kotputli: कोटपूतली के LBS कॉलेज में 1 जुलाई से NSS शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में कॉलेज के छात्र भाग लेकर पौधा रोपण से लेकर साफ-सफाई का कार्य कर रहे है. करीब एक माह के अंदर कैम्प के छात्रों ने कॉलेज व्यख्याता एसपी सिंह के सहयोग से हजारों पेड़ पौधे लगा चुके है, जिसमें कस्बे से सभी भामाशाहों पूर्व अध्यापकों और जागरूक नागरिकों का सहयोग ले रहे है.

यह भी पढ़ें - लोकसभा में गूंजा भारतमाला परियोजना में निर्माण हो रही सड़कों की खराब गुणवत्ता का मामला

कॉलेज प्राचार्य डॉ रेणु माधुर ने बताया कि शिविर एक जुलाई से प्रारम्भ हुआ था, जिसमें अब तक शिविर कैम्प में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने हजारों पेड़ पौधे लगाकर कॉलेज परिसर को हरा भरा बनाने और यहां एक नया उद्यान विकसित करने को लेकर काम कर रहे है, जिसमें छात्र-छात्राओं को कॉलेज व्याख्याता एसपी सिंह इसके लिए प्रयासरत है. 

वहीं आज व्याख्याता एसपी सिंह के प्रयासों से स्थानीय पत्रकारों का सहयोग लेकर कॉलेज स्टाफ ने यहां कॉलेज परिषर में सैकड़ो के लगभग पौधारोपण किया है. कॉलेज प्राचार्य डॉ रेणू माथुर ने बताया कि कॉलेज परिसर में 2 उद्यान पहले से मौजूद हैं. साथ ही एक अन्य उद्यान विकसित किया जा रहा है, जिसमें 2000 विभिन्न किस्म के पेड़ पौधे लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. 

कॉलेज परिषर के उद्यान में देश के विभिन्न प्रकार के पौधों की किस्म लगाई जा रही है, जिनका आने वाले समय में पानी और वातानुकूलित वातावरण को ध्यान में रखते हुए देखभाल की जाएगी. उद्यान में सीत प्रदेश मरु प्रदेश और साउध प्रदेशों की पौधों की उद्यानों की गई है. इस अवसर पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में स्वतंत्र पत्रकार आनंद पंडित, प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित यादव, अनिल शरण बंसल, बालकृष्ण शुक्ला और गिरिराज प्रसाद नायक सहित अन्य पत्रकार कॉलेज स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

Reporter: Amit Yadav

जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

अन्य बड़ी खबरें

नींद में होने का नाटक करती रही पत्नी, प्रेमी आया और पति पर हुआ चाकू से ताबड़तोड़ वार

टीचर ने किया डिमोटिवेट, तो स्टूडेंट ने ट्वीट कर दिया धमाकेदार जवाब, टीचर की बोलती बंद

शिव मंदिर के तालाब में अठखेलियां करते नजर आए नाग-नागिन, वीडियो हुआ वायरल

Trending news