NEET PG 2023: नीट पीजी 2023 परीक्षा को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का आया ये फैसला, जानें कब होगी परीक्षा
Advertisement

NEET PG 2023: नीट पीजी 2023 परीक्षा को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का आया ये फैसला, जानें कब होगी परीक्षा

 NEET PG 2023 Exam: नीट पीजी 2023 परीक्षा को टालने की मांग लेकर बड़ा अपटेड आया है. 10 फरवरी को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने स्पष्ट कर दिया है कि नीट पीजी (NEET PG 2023) परीक्षा स्थगित नहीं की जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री का आया बड़ा फैसला.

 NEET PG 2023 Exam: नीट पीजी 2023 परीक्षा को टालने की मांग लेकर बड़ा अपटेड आया है. 10 फरवरी को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने स्पष्ट कर दिया है कि नीट पीजी (NEET PG 2023) परीक्षा स्थगित नहीं की जाएगी. बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन और NEET PG अभ्यर्थी जैसे डॉक्टर संघ लगातार नीट पीजी 2023 परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे.

लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने नीट पीजी परीक्षा 2023 को टालने से साफ मना कर दिया है. मंडाविया ने कहा है कि नीट पीजी परीक्षा (NEET PG Exam) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में स्पष्ट कर दिया है कि नीट पीजी परीक्षा 05 मार्च 2023 को यानी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी (NEET PG Exam Date). इसकी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in और nbe.edu.in पर चेक की जा सकेंगी.

NEET PG 2023 होगा स्थगित?
नीट पीजी परीक्षा संभवत स्थगित नहीं होगी क्योंकि स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की है कि परीक्षा तय  निर्धारित तारीख पर ही आयोजित की जाएगी.

हालांकि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उम्मीदवार नीट पीजी को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन, एनबीई ने अब तक नीट पीजी पोस्टपोनमेंट पर कोई अपडेट जारी नहीं किया है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एनईईटी पीजी पर नवीनतम अपडेट के लिए नेटबोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें और सोशल मीडिया फॉरवर्ड पर भरोसा न करें. 11 अगस्त, 2023 को पात्रता मानदंड संशोधित किए जाने के बाद NEET PG 2023 पंजीकरण विंडो फिर से खोल दी गई थी.

ये भी पढ़ें- REET 3rd grade teacher recruitment 2023: रीट थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए काफी खास हैं राजस्थानी भाषा और बोली के ये टॉप 20 MCQ

एनईईटी पीजी परीक्षा तिथि 2023
NEET PG 2023 का आयोजन 5 मार्च, 2023 को होना है. आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार NEET PG का एडमिट कार्ड 27 फरवरी, 2023 को जारी किया जाएगा. NEET PG का परिणाम 31 मार्च, 2023 तक जारी किया जाएगा.
परीक्षा के लिए एक महीने से भी कम समय बचा है, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे NEET पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा की तैयारी करें.

नीट पीजी 2023 सीबीटी मोड पर आधारित होगा और प्रश्न एमसीक्यू टाइप होंगे. नीट पीजी 2023 प्रश्न पत्र में 200 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का होगा. अंकन योजना के अनुसार उम्मीदवारों को गलत उत्तर के लिए 1 अंक कम होगा.

Trending news