NEET PG 2022 counselling: 28 सितंबर को आएगा नीट पीजी 2022 के काउंसलिंग का रिजल्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1365968

NEET PG 2022 counselling: 28 सितंबर को आएगा नीट पीजी 2022 के काउंसलिंग का रिजल्ट

NEET PG 2022 counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा शुरू की गई एनईईटी पीजी 2022 च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 25 सितंबर की रात को 11:55 पर बंद होने वाली है. इस लिए तुरंत च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया पूरी करें

NEET PG 2022 counselling: 28 सितंबर को आएगा नीट पीजी 2022 के काउंसलिंग का रिजल्ट

NEET PG 2022 counselling: नीट से जुड़े उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा शुरू की गई एनईईटी पीजी 2022 च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया 25 सितंबर की रात को 11:55 बजे खत्म हो जाएगी. 

यदि उम्मीदवारों ने NEET PG काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर अपनी पसंद जमा कर सकते हैं. खास बात यह कि नीट पीजी 2022 काउंसलिंग का रिजल्ट 28 सितंबर को आएगा

ऐसे कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन
-आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
-होमपेज पर, “पीजी मेडिकल काउंसलिंग” पर क्लिक करें.
-अब “राउंड 1 के लिए नया ऑनलाइन पंजीकरण” पर क्लिक करें.
-अपने लॉग इन विवरण की कुंजी
-च्वाइस/लॉक विकल्प भरें
-भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंट आउट ले लें.

बता दें कि पिछले साल की तरह, NEET PG 2022 काउंसलिंग इस साल भी 4 राउंड में आयोजित की जा रही है . राउंड 1, राउंड 2, मोप अप राउंड और ऑनलाइन स्ट्रे वेकेंसी राउंड. नीट पीजी 2022 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.

Trending news