यह जन आक्रोश यात्रा 200 विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जाएगी. कांग्रेस सरकार के चार सालों के कार्यकाल के खिलाफ बीजेपी यह यात्रा निकाल रही है. जन आक्रोश यात्रा के जरिए बीजेपी सत्ताधारी दल की पोल खोलने की तैयारी में है.
Trending Photos
JAIPUR : देश भर में जहाँ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. वहीं, भाजपा राजस्थान में आज से जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है. यह जन आक्रोश यात्रा 200 विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जाएगी. इसी कड़ी में आज मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कालीचरण सराफ ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर से आक्रोश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
सराफ ने कहा जनाक्रोश यात्रा मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों में जाएगी. राजा पार्क, महेश नगर, मालवीय नगर, मंडल मैं घूम कर मौजूदा कांग्रेस सरकार की नाकामी को गिनाएगी. यात्रा के दौरान जो रथ रखा गया है, उसमें एक शिकायत पेटी का भी लगाई गई है. जिस किसी को भी मौजूदा सरकार से शिकायत हो, जिनके काम नहीं हो रहे हो और अपने क्षेत्र में किस तरह का विकास चाहते हैं, ऐसी अनेक बातें उस शिकायत पेटी में डाली जा सकती हैं.
सभी 200 विधानसभाओं के सभी रथ की शिकायत एकत्रित करके भाजपा मुख्यालय लाई जाएगी, और ट्रैक के माध्यम से मुख्यमंत्री तक निस्तारण के लिए शिकायतों को पहुंचाया जाएगा. सराफ ने कहा मौजूदा सरकार कानून व्यवस्था में फेल नजर आ रही है, रोज गैंगस्टर गोलियां बरसा रहे हैं, जिसमें निर्दोष लोगों की भी जान जा रही है.
इसी के साथ ही प्रदेश में बिजली पानी की बहुत बड़ी समस्या है, सरकार ने इन 4 सालों में कुछ भी काम नहीं करा है, जिससे जनता को राहत मिले. महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, जिससे महिला तो क्या पुरुष भी प्रदेश में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है.
प्रदेश का किसान बेहाल है, युवा रोजगार के लिए भटक रहा है, कुल मिलाकर कहा जाए तो यह सरकार पूरी तरीके से फेलियोर नजर आ रही है. चुनाव जीतने के पहले सरकार ने आमजन से बड़े बड़े वादे करे थे, उनमें से कुछ भी वादे धरातल पर नजर नहीं आ रहे हैं. सरकार ने भाजपा की योजनाओं का नाम बदलने का काम करा है, कुछ भी नई योजनाएं मौजूदा सरकार प्रदेश के लिए नहीं लेकर आई हैं.
Reporter- Anoop Sharma