राजस्थान में 100 से ज्यादा ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव,पढ़ें लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2016860

राजस्थान में 100 से ज्यादा ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव,पढ़ें लिस्ट

Jaipur: राजस्थान में 23 दिसंबर से रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है. जोधपुर मण्डल में नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य चल रहा है. तो वहीं  42 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है. 

 

ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव

Jaipur: राजस्थान में 23 दिसंबर से रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है. जोधपुर मण्डल में नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य चल रहा है. यह कार्य फुलेरा-डेगाना रेलखण्ड के बीच मौजूद रेलवे स्टेशनों के बीच और फुलेरा यार्ड में दोहरीकरण पर चल रहा है. 

जानकारी के मुताबिक दोहरीकरण कार्य के चलते 100 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित रहेगी. तथा 52 ट्रेनें प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द होंगी, जबकि 33 ट्रेनें  रद्द रहेंगी. तो वहीं  42 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है. 

आपकों बता दें इस समय स्कूलों में परीक्षाएं चल रहीं हैं. जो दिसंबर के अंत तक खत्म हो चाऐंगी. जिसके बाद बच्चें छुट्टियों के दिनों घूमने का सोच रहें हैं . लेकिन उन बच्चों के माता- पिता प्लान बनाने से पहले ट्रेनों के शेड्यूल पर एक बार नजर डाल लें.

 

ये ट्रेनों के मार्ग में बदलाव

1. गाडी संख्या 09627, अजमेर-सोलापुर रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) अजमेर से प्रस्थान करेगी और रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अजमेर-चंदेरिया-रतलाम होकर संचालित होगी.

2. गाडी संख्या 09723, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) जयपुर से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-सवाईमाधोपुर-रतलाम होकर संचालित होगी.

3. गाडी संख्या 12316, उदयपुर-कोलकाता रेलसेवा दिनांक 25.12.23 को (01 ट्रिप) उदयपुर से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग चंदेरिया-कोटा-सवाईमाधोपुर होकर संचालित होगी.

4. गाडी संख्या 14087, दिल्ली-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 27.12.23 तक (04 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रतनगढ-डेगाना होकर संचालित होगी.

5. गाडी संख्या 14088, जैसलमेर- दिल्ली रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 26.12.23 तक (03 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग डेगाना-रतनगढ-रेवाड़ी होकर संचालित होगी.

6. गाडी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर रेलसेवा दिनांक 12.12.23 से 28.12.23 तक (17 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू- सीकर-जयपुर होकर संचालित होगी.

7. गाडी संख्या 12468, जयपुर- जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 12.12.23 से 28.12.23 तक (17 ट्रिप) जयपुर से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी.

8. गाडी संख्या 12495, बीकानेर-कोलकाता रेलसेवा दिनांक 14.12.23 और 21.12.23 (02 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-सीकर- जयपुर होकर संचालित होगी.

9. गाडी संख्या 12496, कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 15.12.23 और 22.12.23 को (02 ट्रिप) कोलकाता से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी.

10. गाडी संख्या 14645, जैसलमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 20, 21, 23, 25, 27 और 28.12.23 को (06 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग डेगाना-रतनगढ-रेवाड़ी होकर संचालित होगी.

11. गाडी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 25.12.23 और 27.12.23 को (02 ट्रिप) बाड़मेर से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग डेगाना-रतनगढ-रेवाडी होकर संचालित होगी.

12. गाडी संख्या 14646, जम्मूतवी-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 18, 19, 21, 23, 25 और 26. 12.23 को (06 ट्रिप) जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रतनगढ-डेगाना होकर संचालित होगी.

13. गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 को (01 ट्रिप) जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रतनगढ-डेगाना होकर संचालित होगी.

14. गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 26.12.23 को (01 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जं.-जोधपुर-डेगाना-रतनगढ-सादुलपुर होकर संचालित होगी.

15. गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-डेगाना-रतनगढ-रेवाडी होकर संचालित होगी.

16. गाडी संख्या 15631, बाडमेर-गुवाहाटी रेलसेवा दिनांक 25.12.23 को (01 ट्रिप) बाडमेर से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग डेगाना-रतनगढ-चूरू-जयपुर होकर संचालित होगी.

17. गाडी संख्या 15633, बीकानेर- गुवाहाटी रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-जयपुर होकर संचालित होगी.

18. गाडी संख्या 15634, गुवाहाटी-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 23.12.23 को (01 ट्रिप) गुवाहाटी से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी.

19. गाडी संख्या 19401, अहमदाबाद-लखनऊ रेलसेवा दिनांक 25.12.23 को (01 ट्रिप) अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अहमदाबाद-गोदरा-रतलाम-भरतपुर होकर संचालित होगी.

20. गाडी संख्या 19402, लखनऊ- अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 26.12.23 को (01 ट्रिप) लखनऊ से प्रस्थान करेगी और रेलसेवा परिवर्तित मार्ग भरतपुर-रतलाम-गोदरा- अहमदाबाद होकर संचालित होगी.

21. गाडी संख्या 20471, बीकानेर-पुरी रेलसेवा दिनांक 24.12.23 को (01 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-जयपुर होकर संचालित होगी.

22. गाडी संख्या 20482, तिरूच्चिराप्पलि-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 23.12.23 को (01 ट्रिप) तिरूच्चिराप्पलि से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस, चूरू-

डेगाना होकर संचालित होगी.

23. गाडी संख्या 20487, बाडमेर-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 25.12.23 को (01 ट्रिप) बाडमेर से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग डेगाना-रतनगढ-सादुलपुर-रेवाडी होकर
संचालित होगी.

24. गाडी संख्या 20488, दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 26.12.23 को (01 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-सादुलपुर-रतनगढ-डेगाना होकर संचालित होगी.

25. गाडी संख्या 20843, बिलासपुर-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 18, 193, 25 और 26.12.23 को (04 ट्रिप) बिलासपुर से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-डेगाना होकर संचालित होगी.

26. गाडी संख्या 20844, भगत की कोठी- बिलासपुर रेलसेवा दिनांक 21.12.23 और 23.12.23 को (02 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग डेगाना-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी.

27. गाडी संख्या 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 26.12.23 को (01 ट्रिप) पोरबंदर से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जं.-जोधपुर-डेगाना-रतनगढ-रेवाडी होकर संचालित होगी.

28. गाडी संख्या 22452, चंडीगढ- बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 24.12.23 और 27.12.23 को (02 ट्रिप) चंडीगढ से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रतनगढ-डेगाना- जोधपुर-मारवाड़ जं. होकर संचालित होगी.

29. गाडी संख्या 22463, दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 को (01 ट्रिप) दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी.

30. गाडी संख्या 22464, बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 26.12.23 को (01 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-रतनगढ-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर-रेवाडी होकर संचालित होगी.

31. गाडी संख्या 22673, भगत की कोठी-मन्नारगुडी रेलसेवा दिनांक 14.12.23 और 21.12.23 को (02 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग डेगाना-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी.

32. गाडी संख्या 22674, मन्नारगुडी- भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 11, 18 और 25.12.23 को (03 ट्रिप) मन्नारगुडी से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-डेगाना होकर संचालित होगी.

33. गाड़ी संख्या 22981, कोटा-श्रीगंगानगर रेल सेवा दिनांक 25.12.23 और 26.12.23 को (02 ट्रिप) कोटा से प्रस्थान करेगी और रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू बीकानेर होकर संचालित होगी.

34. गाडी संख्या 22982, श्रीगंगानगर- कोटा रेलसेवा दिनांक 24.12.23 और 25.12.23 को 02 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी.

35. गाड़ी संख्या 22997, झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर रेल सेवा दिनांक 24.12.23 को (01 ट्रिप) झालावाड़ सिटी से प्रस्थान करेगी और यह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी.

36. गाड़ी संख्या 22998, श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी रेल सेवा दिनांक 26.12.23 को (01 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी और यह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी.

37. गाडी संख्या 14853/63/65, वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा दिनांक 13.12.23 से 22.12.23 तक (10 ट्रिप) वाराणसी सिटी से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जं.-लूनी-जोधपुर होकर संचालित होगी.

38. गाड़ी संख्या 14854/64/66, जोधपुर-वाराणसी सिटी रेल सेवा दिनांक 12.12.23 से 21.12.23 तक (10 ट्रिप) जोधपुर से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-लूनी-मारवाड़ जं.-अजमेर-फुलेरा होकर संचालित होगी.

39. गाड़ी संख्या 22631, मदुरै-बीकानेर रेल सेवा दिनांक 14.12.23 और 21.12.23 को (02 ट्रिप) मदुरै से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी.

40. गाडी संख्या 22632, बीकानेर-मदुरै रेल सेवा दिनांक 17.12.23 और 24.12.23 को (02 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-सीकर- रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी.

41. गाडी संख्या 20845, बिलासपुर-बीकानेर रेल सेवा दिनांक 14, 16, 21 और 23.12.23 को (04 ट्रिप) बिलासपुर से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी.

42. गाडी संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा दिनांक 17.12.23, 19.12.23, 24.12.23 व 26.12.23 को (04 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी.

थोड़ा बदलाव 

1. गाडी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर रेलसेवा दिनांक 27.12.23 (01 ट्रिप) को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी और यह ट्रेन जयपुर स्टेशन तक ही संचालित होगी. अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

2. गाडी संख्या 12016, अजमेर-नई दिल्ली रेलसेवा दिनांक 27.12.23 (01 ट्रिप) को अजमेर के स्थान पर जयपुर से संचालित होगी. अर्थात यह ट्रेन अजमेर-जयपुर के बीच आंशिक रद्द रहेगी.

3. गाडी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर रेलसेवा दिनांक 23.12.23 से 26.12.23 तक (04 ट्रिप) जबलपुर से प्रस्थान करेगी और कोटा तक संचालित होगी. अर्थात यह ट्रेन कोटा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

4. गाडी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 26.12.23 तक (04 ट्रिप) अजमेर के स्थान पर कोटा से संचालित होगी. अर्थात यह ट्रेन अजमेर-कोटा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

5. गाडी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 26.12.23 तक (03 ट्रिप) आगराफोर्ट से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन जयपुर तक ही संचालित होगी. अर्थात यह ट्रेन जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

6. गाडी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) आगराफोर्ट से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन खातीपुरा तक ही संचालित होगी. अर्थात यह ट्रेन खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

7. गाडी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 26.12.23 तक (03 ट्रिप) अजमेर के स्थान पर जयपुर से संचालित होगी. अर्थात यह ट्रेन अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

8. गाडी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

9. गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 27.12.23 तक (04 ट्रिप) अजमेर के स्थान पर जयपुर से संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

10. गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 23.12.23 से 26.12.23 तक (04 ट्रिप) जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी और जयपुर तक ही संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

11. गाडी संख्या 12719, जयपुर-हैदराबाद रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

12. गाडी संख्या 12720, हैदराबाद-जयपुर रेलसेवा दिनांक 25.12.23 को (01 ट्रिप) हैदराबाद से प्रस्थान करेगी और अजमेर तक ही संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

13. गाडी संख्या 12991, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 27.12.23 (04 ट्रिप) उदयपुर से प्रस्थान करेगी और अजमेर तक संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा अजमेर -जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

14. गाडी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 27.12.23 तक (04 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

15. गाडी संख्या 18207, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 25.12.23 को (01 ट्रिप) दुर्ग से प्रस्थान करेगी और जयपुर तक संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

16. गाडी संख्या 18208, अजमेर- दुर्ग रेलसेवा दिनांक 26.12.23 को (01 ट्रिप) अजमेर के स्थान पर जयपुर से संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

17. गाडी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 को (01 ट्रिप) दुर्ग से प्रस्थान करेगी और जयपुर तक संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

18. गाडी संख्या 18214, अजमेर- दुर्ग रेलसेवा दिनांक 25.12.23 को (01 ट्रिप) अजमेर के स्थान पर जयपुर से संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

19. गाडी संख्या 19333, इंदौर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 23.12.23 को (01 ट्रिप) इंदौर से प्रस्थान करेगी और अजमेर तक संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा अजमेर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

20. गाडी संख्या 19334, बीकानेर-इंदौर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 को (01 ट्रिप) बीकानेर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा बीकानेर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

21. गाडी संख्या 19337, इंदौर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 24.12.23 को (01 ट्रिप) इंदौर से प्रस्थान करेगी और अजमेर तक संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा अजमेर-दिल्ली सराय के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

22. गाडी संख्या 19338, दिल्ली सराय-इंदौर रेलसेवा दिनांक 25.12.23 को (01 ट्रिप) दिल्ली सराय के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा दिल्ली सराय-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

23. गाडी संख्या 19618, रेवाड़ी-मदार रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) रेवाडी से प्रस्थान करेगी और पीपली का बास तक संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा पिपली का बास-मदार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

24. गाडी संख्या 19619, फुलेरा-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 27.12.23 तक (04 ट्रिप) फुलेरा के स्थान पर पीपली का बास से संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा फुलेरा - पीपली का बास के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

25. गाडी संख्या 19620, रेवाडी-फुलेरा रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 27.12.23 तक (04 ट्रिप) रेवाडी से प्रस्थान करेगी और पीपली का बास तक संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा पीपली का बास-फुलेरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

26. गाडी संख्या 19621, फुलेरा-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 25.12.23 से 27.12.23 तक (03 ट्रिप) फुलेरा के स्थान पर पीपली का बास से संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा फुलेरा - पीपली का बास के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

27. गाडी संख्या 19622, रेवाडी-फुलेरा रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 26.12.23 तक (03 ट्रिप) रेवाडी से प्रस्थान करेगी और पीपली का बास तक संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा पीपली का बास-फुलेरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

28. गाडी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 21.12.23 से 28.12.23 तक (08 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर बीकानेर से संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा जयपुर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

29. गाडी संख्या 19720, सूरतगढ-जयपुर रेलसेवा दिनांक 20.12.23 से 27.12.23 तक (08 ट्रिप) सूरतगढ से प्रस्थान करेगी और बीकानेर तक संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा बीकानेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

30. गाडी संख्या 20951, ओखा-जयपुर रेलसेवा दिनांक 25.12.23 को (01 ट्रिप) ओखा से प्रस्थान करेगी और अजमेर तक संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

31. गाडी संख्या 20952, जयपुर-ओखा रेलसेवा दिनांक 26.12.23 को (01 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

32. गाडी संख्या 20979, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा दिनांक 24.12.23, 25.12.23 और 27.12.23 को (03 ट्रिप) उदयपुर से प्रस्थान करेगी और अजमेर तक संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

33. गाडी संख्या 20980, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 24.12.23, 25.12.23 और 27.12.23 को (03 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 

ये ट्रेने रद्द

1. गाडी संख्या 05537, दरभंगा-दौराई रेलसेवा दिनांक 23.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी.
2. गाडी संख्या 05538, दौराई- दरभंगा रेलसेवा दिनांक 24.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी.
3. गाडी संख्या 05615, उदयपुर-गुवाहाटी रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहगी.

4. गाडी संख्या 05616, गुवाहाटी-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी.
5. गाडी संख्या 09605, अजमेर-जयपुर रेलसेवा दिनांक 25.12.23 से 27.12.23 तक (03 ट्रिप) रद्द रहेगी.
6. गाडी संख्या 09606, जयपुर-अजमेर रेलसेवा दिनांक 25.12.23 से 27.12.23 तक (03 ट्रिप) रद्द रहेगी.
7. गाडी संख्या 09617, रेवाडी-रोहतक रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी.
8. गाडी संख्या 09618, रोहतक-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 28.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी.
9. गाडी संख्या 09635, जयपुर-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 27.12.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी.
10. गाडी संख्या 09636, रेवाडी-जयपुर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 27.12.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी.
11. गाडी संख्या 09629, जयपुर-फुलेरा रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 27.12.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी.
12. गाडी संख्या 09630, फुलेरा-जयपुर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 27.12.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी.
13. गाडी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी.
14. गाडी संख्या 12066, दिल्ली सराय- अजमेर रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी.

15. गाडी संख्या 12465, इंदौर-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी.
16. गाडी संख्या 12466, भगत की कोठी-इंदौर रेलसेवा दिनांक 26.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी.
17. गाडी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा दिनांक 26.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी.
18. गाडी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी.
19. गाडी संख्या 12987, सियालदाह-अजमेर रेलसेवा दिनांक 28.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी.
20. गाडी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी.
21. गाडी संख्या 14321, बरेली-भुज रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी.
22. गाडी संख्या 14322, भुज-बरेली रेलसेवा दिनांक 28.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी.
23. गाडी संख्या 14854, जोधपुर-वाराणसी सिटी रेलसेवा दिनांक 23.12.23 व 25.12.23 को (02 ट्रिप) रद्द रहेगी.
24. गाडी संख्या 14864, जोधपुर-वाराणसी सिटी रेलसेवा दिनांक 22.12.23, 24.12.23 व 26.12.23 को (03 ट्रिप) रद्द रहेगी.
25. गाडी संख्या 14866, जोधपुर-वाराणसी सिटी रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी.

26. गाडी संख्या 14853, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 23.12.23, 25.12.23 व 27.12.23 को (03 ट्रिप) रद्द रहेगी.
27. गाडी संख्या 14863, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 व 26.12.23 को (02 ट्रिप) रद्द रहेगी.
28. गाडी संख्या 14865, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 28.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी.
29. गाडी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी.
30. गाडी संख्या 19412, दौलतपुर चौक- साबरमती रेलसेवा दिनांक 28.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी.
31. गाडी संख्या 19613, अजमेर-अमृतसर रेलसेवा दिनांक 25.12.23 व 27.12.23 को (02 ट्रिप) रद्द रहेगी.
32. गाडी संख्या 19612, अमृतसर- अजमेर रेलसेवा दिनांक 26.12.23 व 28.12.23 को (02 ट्रिप) रद्द रहेगी.
33. गाडी संख्या 19617, मदार-रेवाड़ी रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी.
34. गाडी संख्या 19620, रेवाड़ी-फुलेरा रेलसेवा दिनांक 28.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी.
35. गाडी संख्या 19711, जयपुर-भोपाल रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी.
36. गाडी संख्या 19712, भोपाल- जयपुर रेलसेवा दिनांक 28.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी.

37. गाडी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ जं. रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 27.12.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी.
38. गाडी संख्या 19736, मारवाड़ जं.- जयपुर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 27.12.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी.
39. गाडी संख्या 20473, दिल्ली सराय-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 23.12.23 से 26.12.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी.
40. गाडी संख्या 20474, उदयपुर- दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 27.12.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी.
41 . गाडी संख्या 20489, बाडमेर-मथुरा रेलसेवा दिनांक 23.12.23, 24.12.23 व 26.12.23 तक (03 ट्रिप) रद्द रहेगी.
42. गाडी संख्या 20490, मथुरा- बाडमेर रेलसेवा दिनांक 24.12.23, 25.12.23 व 27.12.23 तक (03 ट्रिप) रद्द रहेगी.
43. गाडी संख्या 20977, अजमेर-दिल्ली कैंट रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 26.12.23 तक (03 ट्रिप) रद्द रहेगी.
44. गाडी संख्या 20978, दिल्ली कैंट- अजमेर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 26.12.23 (03 ट्रिप) रद्द रहेगी.
45. गाडी संख्या 22977, जयपुर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 27.12.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी.
46. गाडी संख्या 22978, जोधपुर- जयपुर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 27.12.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी.
47. गाडी संख्या 22985, उदयपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 24.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी.

48. गाडी संख्या 22986, दिल्ली सराय- उदयपुर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी.
49. गाडी संख्या 22987, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 27.12.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी.
50. गाडी संख्या 22988, आगराफोर्ट- अजमेर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 27.12.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी.
51. गाडी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेलसेवा दिनांक 12.12.23 से 27.12.23 तक (16 ट्रिप) रद्द रहेगी.
52. गाडी संख्या 14814, भोपाल- जोधपुर रेलसेवा दिनांक 13.12.23 से 28.12.23 तक (16 ट्रिप) रद्द रहेगी.

Trending news