राजस्थान की जनता को 24 अप्रैल से मिलेगी महंगाई से राहत, लेकिन कैसे, पढ़ें पूरी खबर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1664856

राजस्थान की जनता को 24 अप्रैल से मिलेगी महंगाई से राहत, लेकिन कैसे, पढ़ें पूरी खबर

Mehangai Rahat Camp : राजस्थान की अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot Government ) सरकार 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंप लगाएगी. इन कैम्पों में 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिलेगा.

राजस्थान की जनता को 24 अप्रैल से मिलेगी महंगाई से राहत, लेकिन कैसे, पढ़ें पूरी खबर

Mehangai Rahat Camp : प्रदेश में प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर महंगाई से राहत दिलाने के लिए अशोक गहलोत सरकार कल से महंगाई राहत कैंप लगाएगी. ये कैंप 24 अप्रैल से 30 जून तक चलेंगे. सीएम गहलोत ने कहा कि कैम्पों में 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिलेगा, जिससे बढ़ती महंगाई की मार से राहत मिलेगी. 

क्यों जरूरी है महंगाई राहत कैंप?

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आमजन को उनके अधिकारों, योजनाओं और उनकी पात्रता की सम्पूर्ण जानकारी देकर जागरूक करने के साथ उन्हें सशक्त बनाना मुख्य उददेश्य है. राज्य सरकार द्वारा संचालित 10 जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए कैंपों में रजिस्ट्रेशन ज़रूरी किया गया है.

आमजन की सुविधा के लिए किसी भी जिले का व्यक्ति अन्य जिलों के कैम्पों में भी जनाधार के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है.

कैम्पों में प्रत्येक जरूरतमंद के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य

सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार का ध्येय है कि प्रदेश का कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन से वंचित न रहे. इसके लिए रोजाना 2700 महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे.

महंगाई राहत कैम्प के जरिए पात्र लाभार्थियों को 10 योजनाओं में निःशुल्क रजिस्ट्रेशन के बाद मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे. राज्य सरकार द्वारा कैम्पों के आयोजन से पहले आमजन को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक राहत पहुंचाना सुनिश्चित किया जा सके.

सभी ग्राम पंचायतों एवं वार्डो में लगेंगे महंगाई राहत कैम्प

प्रदेश में 2000 स्थाई महंगाई राहत कैम्प जिला प्रशासन द्वारा सरकारी दफ्तरों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे. प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ और प्रत्येक नगरीय वार्ड में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ दो दिवसीय महंगाई राहत कैम्प का आयोजन होगा. इस तरह कुल 11 हज़ार 283 ग्राम पंचायतों और 7500 वार्डो में कैलेण्डर के अनुसार दो दिवसीय कैम्पों का आयोजन होगा. इन कैम्पों में रजिस्ट्रेशन और मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण के लिए पर्याप्त काउंटर लगाए जाएंगे.

इन दस योजनाओं के लिए किया जाएगा रजिस्ट्रेशन

1. मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपये में सिलेन्डर.
2. मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली.
3. मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली.
4. मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने सभी लाभार्थियों को प्रत्येक माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट.
15. मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत महात्मा गांधी नरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार एवं कथौड़ी, सहरिया और विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस का रोजगार.
6. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष में 125 दिन कार्य के अवसर.
7. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह तथा प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि.
8. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए.
9. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए.
10. मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं के लिए बीमा कवर.

मुख्यमंत्री सोमवार सुबह 10 बजे सांगानेर की ग्राम पंचायत महापुरा में महंगाई राहत कैंप का आगाज़ करेंगे. कैंप का समय - सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक.

यह भी पढ़ें : 

जयपुर- अजमेर एक्सप्रेस हाईवे को टोल फ्री करने को लिए ग्रामीणों का विरोध, मांग नहीं मानने पर उग्र आदोलन की चेतावनी

रायसिंहनगर: पाकिस्तान से आई 60 करोड़ की हेरोइन,लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 तस्कर धरे

Trending news