Rajasthan Live News: उत्कर्ष कोचिंग गैस लीक मामले को लेकर मानवाधिकार आयोग ने अधिकारियों को जारी किया नोटिस, दिए ये निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2560043

Rajasthan Live News: उत्कर्ष कोचिंग गैस लीक मामले को लेकर मानवाधिकार आयोग ने अधिकारियों को जारी किया नोटिस, दिए ये निर्देश

Rajasthan Live News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के गोपालपुरा में राजस्थान के जयपुर में उत्कर्ष कोचिंग में बच्चों के बेहोश होने के बाद नगर निगम की टीम ने बिल्डिंग की जांच की और फिर बिल्डिंग को सीज़ कर दिया गया. साथ में पास ही बनी पीजी को भी सीज़ कर दिया गया है.नगर निगम मानसरोवर जोन की टीम ने बताया कि जांच होने तक दोनों बिल्डिंग सीज़ रहेंगी. ये पूरी कार्रवाई मानसरोवर जोन उपायुक्त लक्ष्मीकांत कटारा ने नेतृत्व में हुई. आपको बता दें कि कोचिंग सेंटर में गैस लीकेज होने से  24 स्टूडेट्स का दम घुटने लगा और वे बेहोश हो गए. 
 

Rajasthan Jaipur Utkarsh Coaching Gas Leakage Case
LIVE Blog
Rajasthan Live News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के गोपालपुरा में राजस्थान के जयपुर में उत्कर्ष कोचिंग में बच्चों के बेहोश होने के बाद नगर निगम की टीम ने बिल्डिंग की जांच की और फिर बिल्डिंग को सीज़ कर दिया गया. साथ में पास ही बनी पीजी को भी सीज़ कर दिया गया है.नगर निगम मानसरोवर जोन की टीम ने बताया कि जांच होने तक दोनों बिल्डिंग सीज़ रहेंगी. ये पूरी कार्रवाई मानसरोवर जोन उपायुक्त लक्ष्मीकांत कटारा ने नेतृत्व में हुई. आपको बता दें कि कोचिंग सेंटर में गैस लीकेज होने से  24 स्टूडेट्स का दम घुटने लगा और वे बेहोश हो गए. 
 
 
16 December 2024
18:52 PM

Rajasthan News: लोकेश शर्मा बने सरकारी गवाह
पूर्व मुख्यमंत्री के OSD रहे लोकेश शर्मा बनेंगे सरकारी गवाह

14:45 PM

Rajasthan News: उत्कर्ष कोचिंग में छात्र-छात्राओं के बेहोश होने का मामला 
राज्य मानवाधिकार आयोग ने मामले में लिया प्रसंज्ञान. आयोग ने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक पुलिस कमिश्नर जिला कलेक्टर नगर निगम आयुक्त को जारी किया नोटिस. कोचिंग सेंटर में छात्रों के स्वास्थ्य को सुरक्षित संरक्षित रखने के लिए जारी करें निर्देश. कोचिंग संस्थान प्रबंधन के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने. पीड़ित छात्रों को सम्यक निशुल्क चिकित्सा सुविधा एवं क्षतिपूर्ति प्रदान करना सुनिश्चित कारण. इस प्रकार से संबंधित सारी रिपोर्ट आयोग के समक्ष पेश करने के लिए निर्देश. आयोग में इस मामले की सुनवाई अब 15 जनवरी को होगी. आयोग ने कोचिंग में इस तरह गैस से छात्रों के मूर्छित होने को गंभीर विषय माना.

14:32 PM

Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल आएंगे मरुधरा
दादिया में रिंग रोड के किनारे होगी प्रधानमंत्री मोदी की आम सभा
सभा स्थल पर बहुत बड़ा पंडाल मर आया गया है
पंडाल में 66 ब्लॉक बनाए गए है, एक ब्लॉक में 500 कार्यकर्ताओं के बैठने की व्यस्था की गई है
करीब 3 लाख से ज्यादा लोगों को आमसभा में लाने की कोशिश है
प्रदेश के 52000 से ज्यादा बूथों से भाजपा कार्यकर्ता और योजनाओं के लाभार्थी पहुंचेंगे
बीजेपी ने ऐतिहासिक जनसभा होने का दावा किया है

10:49 AM

Rajasthan Live News: उत्कर्ष इंस्टीट्यूट कोचिंग की बिल्डिंग को सीज करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा, इस इंस्टीट्यूट के पास संचालित पीजी को भी सीज किया जाएगा. जांच पूरी होने तक दोनों बिल्डिंगों में सीज लगा रहेगा. यह कार्रवाई जांच के दौरान की जा रही है और इसका उद्देश्य नियमों का पालन सुनिश्चित करना है.

10:33 AM

Rajasthan Live News: 
उत्कर्ष कोचिंग इंस्टिट्यूट में बच्चों के दम घुटने का मामला।
3 स्टूडेंट को प्राथमिक इलाज के बाद SMS से किया डिस्चार्ज
वही 2 स्टूडेंट की भी हालत बताई जा रही स्थिर 
दोनों स्टूडेंट का चल रहा SMS में इलाज

10:33 AM

Rajasthan Live News: 
उत्कर्ष कोचिंग इंस्टिट्यूट में बच्चों के दम घुटने का मामला।
3 स्टूडेंट को प्राथमिक इलाज के बाद SMS से किया डिस्चार्ज
वही 2 स्टूडेंट की भी हालत बताई जा रही स्थिर 
दोनों स्टूडेंट का चल रहा SMS में इलाज

10:30 AM

Rajasthan Live News: 

उत्कर्ष कोचिंग संस्थान मामले से अपडेट ।

पुलिस अधिकारी पहुंचे धरना स्थल पर ।

छात्र नेताओं को समझाइसका प्रयास ।

पुलिस द्वारा छात्रों को धरने से उठाने का प्रयास

10:29 AM

Rajasthan Live News: उत्कर्ष कोचिंग इंस्टीट्यूट में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां बच्चों के दम घुटने की घटना हुई है. इस मामले में निगम ग्रेटर मानसरोवर जोन की टीम जांच करेगी. कोचिंग इंस्टीट्यूट में फायर और सीवरेज सिस्टम की भी जांच की जाएगी, क्योंकि सीवर लाइन की बदबू से दम घुटने की बात सामने आई थी. निगम की टीम जल्द ही कोचिंग इंस्टीट्यूट पहुंचेगी और जांच शुरू करेगी. कल भी निगम की टीम कोचिंग इंस्टीट्यूट पहुंची थी, लेकिन ताले लगे होने के कारण वापस लौट आई थी.

10:00 AM

Rajasthan Live News:

उत्कर्ष कोचिंग इंस्टिट्यूट में बच्चो के दम घुटने का मामला।
निगम ग्रेटर मानसरोवर जोन की टीम करेगी जांच।
कोचिंग इंस्टीट्यूट में फायर,सीवरेज की जांच।
क्योकि सीवर लाइन की बदबू से दम घुटने की बात आई थी सामने।
कुछ देर में निगम ग्रेटर की टीम पहुंचेगी जांच के लिए कोचिंग।
कल भी निगम की टीम पहुंची थी कोचिंग इंस्टीट्यूट।
लेकिन ताले लगे होने कारण वापस लौट आई थी टीम।
09:17 AM

Rajasthan Live News: उत्कर्ष कोचिंग संस्थान में छात्रों के बेहोश होने का मामला सामने आया है, जिसके बाद छात्रों ने कोचिंग संस्थान के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। रात भर से छात्र धरने पर बैठे हुए हैं और कोचिंग संस्थानों के संचालन की गाइड लाइन तय करवाने की मांग कर रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद छात्र धरने पर बैठे रहे और कई छात्र नेता, जिनमें विनोद जाखड़, निर्मल चौधरी और विकास विधूड़ी शामिल हैं, भी रात भर से धरने पर बैठे हुए हैं।

09:16 AM

Rajasthan Live News: चूरू. क्षेत्र में कड़ाके सर्दी से जनजीवन प्रभावित, ठिठुरन भरी सर्दी के बीच पारा लगातार जमाव बिंदू पर, उतरी सर्द हवाओं का सीधा असर चूरू में, न्यूनतम तापमान 1.5°C डिग्री हुआ दर्ज, तेज ठंड से लोगो का जन जीवन हो रहा है प्रभावित, सुबह देर तक गर्म कपड़ों में दुबके रहते हैं लोग घरों में. करीब एक सप्ताह से लगातार जारी है क्षेत्र में सर्दी का शीतम.

08:51 AM

Rajasthan Live News: रतनगढ़. तेज सर्दी से साधु की मौत, रतनगढ़ जिला अस्पताल में मिला अज्ञात का शव, शहर में भिक्षा मांग कर जीवन यापन करता था मृतक साधु, घटना का पता चलने पर मौके पर लगी लोगों की भीड़, सूचना पर जिला अस्पताल प्रशासन पहुंचा मौके पर, प्रथम दृष्टया सर्दी माना जा रहा है मौत का कारण, मौके पर पहुंची रतनगढ़ पुलिस ने ली घटना की जानकारी, शव रखवाया चिकित्सालय की मोर्चरी में.

08:49 AM

Rajasthan Live News:  यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा का एक दिवसीय दौरा आज स्वतंत्रता सेनानी स्व.रड़मल सिंह की शोक सभा में होगें शामिल सीकर में जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से भी करेगें मुलाकात दोपहर डेढ़ बजे पहुंचेंगे निर्वाचन क्षेत्र श्रीमाधोपुर श्रीमाधोपुर,थोई तथा अजीतगढ़ में करेगें यूडीएच मंत्री आमजन से मुलाकात शाम आठ बजे होगें अजीतगढ़ से जयपुर के लिए रवाना

08:49 AM

Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर। पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जयपुर से रवाना। इंडिगो की फ्लाइट से हुए दिल्ली के लिए रवाना।

08:49 AM

Rajasthan Live News:  जयपुर शिक्षा विभाग में चल रहा पदोन्नति का दौर 10515 वरिष्ठ अध्यापक व्याख्याता पद पर पदोन्नत अब सरकारी स्कूलों को मिलेंगे 10 हजार से अधिक व्याख्यता वहीं तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पदोन्नति की भी मांग उठी तृतीय श्रेणी शिक्षकों की पदोन्नति से खाली होंगे पद खाली पदों पर भर्ती की खुलेगी राह

08:48 AM

Rajasthan Live News:  जयपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जयपुर दौरा कल मंगलवार को दादिया में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तमाम चीजों को लेकर आज की जाएगी फुल ड्रेस रिहर्सल SPG, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जाएगी फुल ड्रेस रिहर्सल DGP यूआर साहू सहित पुलिस मुख्यालय के कई आला अधिकारी जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ सहित तमाम अधिकारी रहेंगे मौजूद सुबह 8 बजे से ही सभा स्थल और आसपास के क्षेत्र में तैनात किए गए सुरक्षाकर्मी ऊंची इमारतों पर तैनात रहेंगे स्नाइपर्स

06:36 AM
Rajasthan Live News: उत्कर्ष कोचिंग इंस्टिट्यूट में 10 स्टूडेंट्स के दम घुटने का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर पुलिस के अधिकारियों के अलग-अलग बयान सामने आए हैं.
 
सोडाला एसीपी योगेश का बयान
सोडाला एसीपी योगेश ने बताया कि सीवरेज जैसी गंद आई जिसके कारण बच्चियों हुई बेहोश. जी घबराने जैसे सिम्टम्स होने के बाद बच्चियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
 
SHO कविता शर्मा का बयान
SHO कविता शर्मा ने इस घटना को लेकर अलग बयान दिया. उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स को मिर्च के छौकन जैसी स्मेल आने लगी उससे ये घुटन हुई. किचन में मिर्च का तड़का लगा उसके कारण स्मेल पहुंची. हालांकि अभी तक पूरी स्थिति नहीं हो पाई है स्पष्ट. 
06:35 AM
Rajasthan Live News: उत्कर्ष कोचिंग इंस्टीट्यूट में हुए हादसे ने एक बार फिर सिस्टम पर सवाल उठा दिए हैं. दिल्ली में हुई एक घटना के बाद, कोचिंग इंस्टीट्यूट की जांच हुई थी, लेकिन इसके बावजूद, कोचिंग संचालकों का वर्चस्व बना हुआ है.
 
क्षमता से अधिक छात्रों को क्लासेज में बैठाया जा रहा है, जो कि एक बड़ा खतरा है. 30 जुलाई को, मेयर सौम्या गुर्जर ने खुद इंस्टीट्यूट का दौरा किया था और उस समय भी कई खामियां मिली थीं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
 
आज फिर से, उत्कर्ष कोचिंग इंस्टीट्यूट में एक हादसा हुआ है, जिसमें कई छात्रों को चोटें आई हैं. इस घटना के पीछे मिर्ची का तड़का, सीवरेज की स्मेल और एयर कंडीशनर गैस लीकेज जैसे अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं. दूसरी मंजिल के कमरे नंबर 201 में क्लासेज चल रही थीं, जहां यह हादसा हुआ. 

Trending news