Rajasthan Live News: उत्कर्ष कोचिंग गैस लीक मामले को लेकर मानवाधिकार आयोग ने अधिकारियों को जारी किया नोटिस, दिए ये निर्देश
Rajasthan Live News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के गोपालपुरा में राजस्थान के जयपुर में उत्कर्ष कोचिंग में बच्चों के बेहोश होने के बाद नगर निगम की टीम ने बिल्डिंग की जांच की और फिर बिल्डिंग को सीज़ कर दिया गया. साथ में पास ही बनी पीजी को भी सीज़ कर दिया गया है.नगर निगम मानसरोवर जोन की टीम ने बताया कि जांच होने तक दोनों बिल्डिंग सीज़ रहेंगी. ये पूरी कार्रवाई मानसरोवर जोन उपायुक्त लक्ष्मीकांत कटारा ने नेतृत्व में हुई. आपको बता दें कि कोचिंग सेंटर में गैस लीकेज होने से 24 स्टूडेट्स का दम घुटने लगा और वे बेहोश हो गए.