Rajasthan Live Update: सीएम भजनलाल शर्मा से मिलेगा सिंगापुर का प्रतिनिधिमंडल, आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे झुंझुनूं के सूरजगढ़ का दौरा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2521741

Rajasthan Live Update: सीएम भजनलाल शर्मा से मिलेगा सिंगापुर का प्रतिनिधिमंडल, आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे झुंझुनूं के सूरजगढ़ का दौरा

Rajasthan Live Update: सीएम भजनलाल शर्मा से सिंगापुर का प्रतिनिधिमंडल मिलने वाला है. यह बैठक सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में सुबह 10 बजे होगी. इसके अलावा, ऊर्जा विभाग की राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट प्री-समिट जवाहर सर्किल स्थित होटल में सुबह 11.15 बजे होगी. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज झुंझुनूं के सूरजगढ़ का दौरा करेंगे और जवाहर नवोदय विद्यालय में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

 

Rajasthan Live Update: सीएम भजनलाल शर्मा से मिलेगा सिंगापुर का प्रतिनिधिमंडल, आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे झुंझुनूं के सूरजगढ़ का दौरा
LIVE Blog
Rajasthan Live Update: सीएम भजनलाल शर्मा से सिंगापुर का प्रतिनिधिमंडल मिलने वाला है. यह बैठक सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में सुबह 10 बजे होगी. इसके अलावा, ऊर्जा विभाग की राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट प्री-समिट जवाहर सर्किल स्थित होटल में सुबह 11.15 बजे होगी. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज झुंझुनूं के सूरजगढ़ का दौरा करेंगे. वह सूरजगढ़ के काजड़ा गांव में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. 
 
20 November 2024
08:46 AM

Rajasthan Live News: जमवारामगढ़ (जयपुर ग्रामीण) सिंगापुर का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आज जयपुर में  जमवारामगढ़ की नटाटा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर विजिट, पंचायत कार्यालय पर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत कार्यक्रम  सरपंच राजेंद्र मीणा के नेतृत्व में राजस्थानी परंपरा से किया जाएगा स्वागत,  प्रतिनिधिमंडल के दौरे को लेकर की गई विशेष तैयारियां, प्रधानमंत्री योजना के तहत बन रहे आवासों व  उनके लाभार्थियों से संवाद का है कार्यक्रम,  प्रतिनिधिमंडल का दोपहर 1.30 बजे पंचायत कार्यालय आना  प्रस्तावित

08:46 AM

Rajasthan Live News: भरतपुर : नगर निगम द्वारा बाजार में की जा रही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, व्यापारी कर रहे अतिक्रमण हटाने का विरोध ,नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ता और व्यापारियों के साथ हुई नोक झोक, अल सुबह से ही की जा रही है अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, शहर के बिजली घर चौराहे से कुम्हेर गेट तक हो रही है अतिक्रमण हटाने की करवाई, इस दौरान व्यापारियों ने नगर निगम के सामने जाम लगाकर किया विरोध प्रदर्शन , सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर किया प्रदर्शन, व्यापारियों का आरोप की अतिक्रमण हटाने के नाम पर की जा रही है गुंडागर्दी, प्रशासन का कहना कि शहर के सौंदर्यकरण को लेकर की जा रही है अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई.

08:45 AM

Rajasthan Live News: महाराष्ट्र में वोटिंग आज, राजस्थान से भी प्रचार में सक्रिय रही नेताओं की टीम। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रहे राजस्थान से स्टार प्रचारक। मुख्यमंत्री समेत बीजेपी के करीब एक दर्जन नेताओं ने की सभाएं। तो कांग्रेस की भी बड़ी टीम रही सक्रिय। हालांकि वोटिंग से पहले प्रदेश लौट आए नेता। अब आज मतदान पर ले रहे अपडेट। बीजेपी की तरफ से राजस्थान से आने वाले केंद्रीय मंत्री भी रहे सक्रिय। राजस्थान बीजेपी के प्रेमचंद बैरवा, राजेंद्र गहलोत, जोगेश्वर गर्ग, छगन सिंह राजपुरोहित, जोराराम कुमावत, अविनाश गहलोत ने किया जनसंपर्क। मारवाड़ के नेता रहे चुनाव प्रचार में ज्यादा सक्रिय।

08:15 AM

Rajasthan Live News: बिजौलियां थाना पुलिस की मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई, नाकाबंदी के दौरान 25 लीटर हथकड़ अवैध शराब बरामद की, एसएचओ लोकपाल सिंह और पुलिस टीम ने की कार्रवाई, अवैध शराब परिवहन मामले में पुलिस ने बाइक जब्त की, अवैध शराब परिवहन करते आरोपी मदनलाल कंजर चितबड़ागांव (बिजौलियां) को गिरफ़्तार किया, पुलिस के मुताबिक मदन कंजर के ख़िलाफ़ आबकारी अधिनयम के आधादर्जन मामले थाने में दर्ज चल रहे है, 

07:48 AM

Rajasthan Live News: जमवारामगढ़ (जयपुर ग्रामीण) सिंगापुर का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आज जयपुर में  जमवारामगढ़ की नटाटा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर विजिट, पंचायत कार्यालय पर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत कार्यक्रम  सरपंच राजेंद्र मीणा के नेतृत्व में राजस्थानी परंपरा से किया जाएगा स्वागत,  प्रतिनिधिमंडल के दौरे को लेकर की गई विशेष तैयारियां, प्रधानमंत्री योजना के तहत बन रहे आवासों व  उनके लाभार्थियों से संवाद का है कार्यक्रम,  प्रतिनिधिमंडल का दोपहर 1.30 बजे पंचायत कार्यालय आना  प्रस्तावित

07:38 AM

Rajasthan Live News:दामोदर प्रसाद  जयपुर  JDA द्वारा विवाह स्थलों को दिए गए नोटिस का विरोध  जयपुर विवाह स्थल समिति पदाधिकारी की बैठक आज  जयपुर विवाह स्थल समिति के अध्यक्ष भवानी शंकर माली की अध्यक्षता में बैठक  बैठक में नोटिसों के विरोध में सर्व समिति से आगे की रणनीति तय की जाएगी दोपहर 3:00 गिरधार मार्ग स्थित बैंक्विट हॉल JLN मार्ग पर बैठक

07:37 AM

Rajasthan Live News: अजमेर आरटीडीसी होटल ख़ादिम का नाम बदलने का मामला, अंजुमन सचिव सरवर चिश्ती का आया बयान, कहा - होटल ख़ादिम का नाम बदलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, इससे पहले भी कई जगहों के बदले गए नाम, इतिहास को वापस से लिखने की हो रही कोशिश, गुलामी के प्रतीक मिटाने है तो आजादी से लाल किला, ताजमहल के भी नाम बदले, ख़ादिम गरीब नवाज की दरगाह में खिदमत करते है, एक के बाद एक नाम बदलकर भाजपा अपना एजेंडा लागु कर रही

06:58 AM

Rajasthan Live News: सीकर जिले के खाटूश्यामजी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बाबा श्याम के दर्शन कर पैदल वापस लौट रहे तीन भक्तों को एक अज्ञात बस ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेंस से खाटूश्यामजी अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर कर दिया। यह हादसा रींगस रोड़ पर चौमूपुरोहितान के पास हुआ है।

06:57 AM

Rajasthan Live News: जयपुर पुलिस और आमजन के बीच की दूरियों को समाप्त करने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के नॉर्थ जिले में पुलिस-पब्लिक वालीबॉल लीग का आयोजन किया जाएगा। यह लीग 21 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें 30 टीमें भाग लेंगी। इनमें पुरुष, महिला और पत्रकारों की टीमें शामिल हैं। मैच अलग-अलग स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने लीग का पोस्टर और जर्सी लॉन्च किया है।

Trending news