Rajasthan Live News: आज से शुरू हो रही पशु परिचर भर्ती परीक्षा, बीकानेर में सेना के जवान अग्निवीर शंकर दास की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2538434

Rajasthan Live News: आज से शुरू हो रही पशु परिचर भर्ती परीक्षा, बीकानेर में सेना के जवान अग्निवीर शंकर दास की मौत

Rajasthan Live News: पशु परिचर भर्ती परीक्षा 2024 आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी. यह परीक्षा प्रदेश के 33 जिलों में आयोजित की जाएगी. जयपुर में 130 के करीब परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जबकि पूरे प्रदेश में कुल 942 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा.

 

Rajasthan Live News: आज से शुरू हो रही पशु परिचर भर्ती परीक्षा, बीकानेर में सेना के जवान अग्निवीर शंकर दास की मौत
LIVE Blog
Rajasthan Live News: पशु परिचर भर्ती परीक्षा 2024 आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी. यह परीक्षा प्रदेश के 33 जिलों में आयोजित की जाएगी. जयपुर में 130 के करीब परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जबकि पूरे प्रदेश में कुल 942 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा. इस परीक्षा में कुल 17.64 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे, जो 06 पारियों में आयोजित की जाएगी. हर पारी में लगभग 2.94 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. यह परीक्षा पशु परिचर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें अभ्यर्थियों की योग्यता और क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा. वहीं बीकानेर के एक सेना के जवान अग्निवीर शंकर दास लूणकरणसर का निधन हो गया है. वह 3 तारीख को छुट्टी से लौटकर ड्यूटी पर थे, लेकिन ड्यूटी के दौरान उनका निधन हो गया. उनका पार्थिव देह आज बीकानेर लाया जाएगा और राजकीय सम्मान से उनके पैतृक गांव करणी सर में अंत्येष्टि की जाएगी.
01 December 2024
13:31 PM

Rajasthan Live News: जयपुर राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्राओं का धरना समाप्त।  विधायक गोपाल शर्मा की समझाइस के बाद समाप्त हुआ धरना। माही हॉस्टल वार्डन को हटाने की मांग को लेकर छात्राएं कर रही थी धरना प्रदर्शन। पिछले करीब तीन दिन से चल रहा है छात्राओं का धरना। विधायक गोपाल शर्मा के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ धरना। विधायक ने पूरे मामले को लेकर कुलपति व राज्यपाल से बात करने का दिया आश्वासन । हॉस्टल वार्डन ज्योति मीना को हटाने की मांग को लेकर चल रहा था प्रदर्शन।

13:31 PM

Rajasthan Live News: दामोदर प्रसाद जयपुर उत्तर पश्चिम रेलवे से बडी खबर राइजिंग राजस्थान 9 से 11 दिसंबर को जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे भी राइजिंग राजस्थान में भागीदारी कर रहा जयपुर स्थित जेईसीसी में उत्तर पश्चिम रेलवे एग्जीबिशन लगा रहा इस एग्जीबिशन के माध्यम से रेलवे के विकास की जानकारी देगा राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे आधुनिकता की ओर बढ रहा, उत्तर पश्चिम रेलवे में नई तकनीकि लाई जा रही रेलवे की क्या पुरानी पद्वति रही,क्या प्रगति हुई बताया जाएगा उ प रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने दी जानकारी

11:51 AM
Rajasthan Live News: रतनगढ़ । ज्वैलर्स की दुकान में लाखों की चोरी का मामला, रतनगढ़ के मुख्य बाजार में ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना, सीसीटी में नजर आए दो चोर, चोरी की घटना के बाद रतनगढ़ पुलिस जुटी है मामले की जांच में, Fsl टीम भी पहुँची मौके पर, साक्ष्य जुटाने में लगी fsl टीम, शहर के मुख्य बाजार में गढ़ चौराहे व घन्टा के बीच स्थित है ज्वेलरी शॉप, दुकान मालिक के अनुसार लाखो की बताई गई चोरी हुई ज्वैलरी।
11:23 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर प्रवास पर , अपने निवास स्थान पर कर रहे हैं जनसुनवाई , मीडिया से बात करते हुए कहा महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर मीडिया को है ज्यादा उत्साह , मैंने पहले भी कहा था कि कांग्रेस हार के बाद EVM को देगी दोष , इलाहाबाद में होने वाले कुंभ को लेकर कहा 45 दिन में 45 करोड़ से अधिक लोग करेंगे शिरकत

10:25 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर केंद्रीय पर्यटन संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर प्रवास पर , अपने निवास स्थान पर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर बोला हमला, कहां विभाजन वाली पार्टी को अब जनता ने नकार दिया , इनका चाल चरित्र जनता में हो चुका है बेनकाब , इसीलिए राजस्थान उपचुनाव में भी नहीं मिली कामयाबी , आने वाले दिनों में अधिकांश राज्यों में भाजपा को मिलेगी कामयाबी

09:58 AM

Rajasthan Live News:  जयपुर रिटायर्ड RPS दिनेश शर्मा बने मुख्यमंत्री के ओएसडी दिनेश शर्मा एक साल तक सीएम विजीलेंस में थे तैनात शर्मा शनिवार को ही हुए थे रिटार्यड सीएम विजीलेंस में एएसपी पद से हुए थे रिटायर्ड

09:21 AM

Rajasthan Live News: kota नारकोटिक्स ब्यूरो ने पकड़ी अवैध मादक पदार्थों की बड़ी खेप हैंगिंग ब्रिज कोटा पर तस्करों ने भागने का किया प्रयास, अब पूरे एक्शन की लाइव तस्वीरें आई सामने, ब्यूरो की टीम ने 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, कार सीज करके 911 किलो डोडा-चूरा किया गया बरामद

09:07 AM

Rajasthan Live News: जयपुर में राइजिंग राजस्थान के आयोजन से पहले नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। विदेशी पावणों के स्वागत के लिए सीवरेज की व्यवस्था नहीं होने से एमआई रोड पर अव्यवस्थाओं का आलम है। सीवरेज की बदबू से आमजन परेशान हो रहे हैं। राज मंदिर के बाहर सीवरेज की समस्या है, और यह रास्ता प्रदेश के कई माननीय विधानसभा, सचिवालय, हाईकोर्ट तक जाता है। यह स्थिति विकसित राजस्थान के सपने को पूरा करने में बाधा डाल रही है।

08:49 AM

Rajasthan Live News: सचिन शर्मा जयपुर पशु परिचर भर्ती 2024 का आयोजन प्रदेश भर में शुरू हुई परीक्षा 9 बजे से 12 बजे तक प्रथम पारी की परीक्षा शुरू छात्रों के परमिशन लैटर और ID कार्ड देखकर परीक्षा केंद्र में दिए गए प्रवेश दोपहर 2:30 बजे से दूसरी पारी का होगा आगाज़

08:48 AM

Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर। जयपुर से आज से फिर जुड़ेगा जैसलमेर। 8 माह बाद जैसलमेर के लिए फ्लाइट हो रही शुरू। फ्लाइट 6E-7675 जयपुर से सुबह 9:20 बजे होगी रवाना। सुबह 11:05 बजे फ्लाइट पहुंचेगी जैसलमेर। फ्लाइट 6E-7677 जैसलमेर से सुबह 11:25 बजे चलेगी। दोपहर 1 बजे फ्लाइट पहुंचेगी जयपुर एयरपोर्ट। ATR एयरक्राफ्ट के जरिए रोजाना संचालित होगी फ्लाइट। ATR एयरक्राफ्ट में 78 यात्री कर सकते हैं यात्रा। पर्यटन सीजन होने से जैसलमेर के लिए भारी डिमांड।

08:01 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आज होगी क्लैट परीक्षा, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए होने वाली है क्लैट परीक्षा, दोपहर को 2 से 4 बजे तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर, राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय, जोधपुर की कुलसचिव डॉ. सुनीता पंकज ने दी जानकारी, राजस्थान में क्लैट परीक्षा का आयोजन जयपुर, जोधपुर एवं कोटा संभाग में कुल 7 परीक्षा केंद्रों पर, जिनमे कुल 5179 परीक्षार्थी परीक्षा देगें

08:00 AM

Rajasthan Live News: लोकेशन बून्दी संवाददाता राम फूल मेहरा मोबाइल नंबर 94 142 56725 ramphool_mehra पशु परिचय सीधी भर्ती परीक्षा आज से शुरु 6 चरणों में आयोजित होगी परीक्षा तीन दिन चलेगी पशु परिचय सीधी भर्ती परीक्षा 17 केंद्रों में 6038 अधिकतम परीक्षार्थी प्रति पारी लेंगे भाग परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापित प्रत्येक केंद्र पर होगी वीडियोग्राफी। सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल किया नियुक्त लोकेशन बून्दी संवाददाता राम फूल मेहरा मोबाइल नंबर 94 142 56725 ramphool_mehra पशु परिचय सीधी भर्ती परीक्षा आज से शुरु 6 चरणों में आयोजित होगी परीक्षा तीन दिन चलेगी पशु परिचय सीधी भर्ती परीक्षा 17 केंद्रों में 6038 अधिकतम परीक्षार्थी प्रति पारी लेंगे भाग परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापित प्रत्येक केंद्र पर होगी वीडियोग्राफी। सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल किया नियुक्त

07:59 AM

Rajasthan Live News: सीकर सफाईकर्मी भर्ती मामला वाल्मिकी समाज के लोग जायेंगे पैदल जयपुर सीएम भजनलाल शर्मा से करेंगे मुलाकात अनुभव प्रमाण पत्र बनाने सहित अनेक विसंगति दूर करने की है मांग राष्ट्रीय क्रांतिकारी वाल्मीकि युवा मोर्चा के हरेंद्र जेदिया ने दी जानकारी

07:59 AM

Rajasthan Live News: जयपुर। कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम इस माह भी बढ़े। 16.50 रुपये महंगा हुआ कॉमर्शियल सिलेंडर। अब 1829.50 की जगह 1846 रुपये में मिलेगा। घरेलू सिलेंडर के दाम 806.50 रुपये यथावत। आज से कॉमर्शियल सिलेंडर की नई दरें लागू।

07:58 AM

Rajasthan Live News: सीकर नवलगढ़ पुलिया फोरलेन निर्माण मामला पुलिया के पास से तोड़े गई दुकानें भवन मालिको का धरना मुआवजे की मांग को लेकर धरना 12 वे दिन भी जारी पट्टे शुदा मकान और दुकान तोड़ने का आरोप आज जाट बोर्डिंग में 11 बजे होगी आंदोलन की रणनीति पर चर्चा

07:58 AM

Rajasthan Live News: पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा-2024 आज परीक्षा के लिए बनाये गए नियंत्रण कक्ष कलक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना परीक्षा केंद्रों के नियंत्रण कक्ष का नंबर 0141-2206699 रहेगा कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की जाएगी परीक्षा 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक आयोजित होगी परीक्षा जयपुर शहर के 130 परीक्षा केन्द्रों में 6 पारियों में आयोजित होगी परीक्षा प्रदेश के 33 जिलो में बनाये गए है 942 परीक्षा केन्द्र पहली पारी सुबह 9 बजे से 12 बजे,दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक परीक्षा में कुल 2 लाख 60 हजार 163 अभ्यर्थी पंजीकृत नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल को भी सौंपी गई है परीक्षा की जिम्मेदारी

07:57 AM

Rajasthan Live News: जयपुर पशु परिचर भर्ती-2024 आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी परीक्षा प्रदेश के 33 जिलों में आयोजित की जाएगी परीक्षा परीक्षा के लिए जयपुर में बनाए गए है 130 के करीब परीक्षा केंद्र पूरे प्रदेश में कुल 942 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा 6 पारियों में कुल 17.64 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल हर पारी में 2.94 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

07:57 AM

Rajasthan Live News: फतेहपुर सीकर तापमान में हुई बढ़ोत्तरी फतेहपुर में आज का तापमान 8 डिग्री दर्ज कल फतेहपुर में था तापमान 5.3 डिग्री सुबह शाम रहता है हल्की सर्दी का असर

Trending news