Agni Panchak 2022: हिंदू मान्यता है कि पंचक के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए क्योंकि ये सबसे अशुभ काल माना जाता है.
27 दिसंबर 2022 से शुरु हुआ अग्नि पंचक 31 दिंसबर 2022 तक रहेगा.
Trending Photos
Agni Panchak 2022: जब चंद्रमा कुंभ और मीन राशि में भ्रमण करता है. तभी पंचक तिथि की शुरुआत होती है. साथ ही जब चंद्रमा धनिष्ठा नक्षत्र
के तीसरे पद, शतभिषा नक्षत्र, रेवती नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद और पूर्वाभाद्रपद के चारों चरणों में भ्रमण करता है, बस तभी से पंचक तिथि की शुरुआत हो जाती है.
जो पंचक मंगलवार को लगता है उसे अग्नि पंचक कहा जाता है. इस बार साल का आखिरी पचंक मगंलवार को ही लगा था जिसका समय सुबह 03 बजकर 31
मिनट से शुरु हुआ था और अब 31 दिसंबर 2022 को शनिवार के दिन सुबह 11 बजकर 47 मिनट इसका समापन होगा.
पंचक के दौरान ये काम ना करें
पंचक के दौरान न तो लकड़ी खरीदें और ना ही लकड़ी को घर में इकट्ठा करें. साथ ही लकड़ी से बनी कोई भी चीज ना ही खरीदनी है और ना ही बनवानी है.
कुलमिलाकर अगर आप नए साल में किसी को कोई गिफ्ट देने की सोच रहे हैं या फिर कोई नया फर्नीचर जो लकड़ी का हो लाने की सोच रहे
हैं तो फिर इस दौरान ना करें.
पंचक के दौरान दक्षिण दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार ये दिशा यमराज की मानी जाती है. नए साल में सभी की प्लानिंग कहीं ना कहीं घूमने जाने की होती है. ऐसे में पंचक के दौरान कम से कम जहां भी आप हों उससे दक्षिण दिशा की तरफ ना जाएं.
पंचक के दौरान ना तो घर का निर्माण करवाना चाहिए और ना ही घर में कोई लेंटर डलवाने का काम करना चाहिए. अगर आप कोई घर बनवा भी रहे हैं तो इस
कालखंड में कम से कम काम को रोक दें. पंचक खत्म होते ही काम दुबारा शुरु कर सकते हैं.
पंचक के दौरान शय्या निर्माण भी नहीं करवाना चाहिए. अगर परिवार में पंचक के दौरान किसी की मृत्यु हो जाए तो फिर मृतक के शव के साथ पांच पुतले
आटे या कुश के बनाकर रखे जाते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से पंचक दोष नहीं रहता है.
पंचक के उपाय
पंचक के दोष से मुक्ति के लिए कोई भी काम शुरु करने से पहले श्रमिकों को मीठा खिलाना चाहिए. वहीं अगर इस कालखंड में
दक्षिण दिशा की यात्रा करनी भी पड़े तो आपको पहले हनुमान मंदिर में 5 फल चढ़ाने हैं और फिर ही यात्रा की शुरुआत करें.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है. zeemedia इसकी पुष्टि नहीं करता है. ज्यादा जानकारी के लिए संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें)
Gajlaxmi Yog 2023: गजलक्ष्मी योग सोने की तरह चमका देगा इन राशियों की किस्मत
Horoscope 28 December : आज इन राशियों की चमकेगी किस्मत, श्रीगणेश की कृपा से अचानक होगा धनलाभ