Kotputli: विवेकानन्द संदेश यात्रा का जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1450291

Kotputli: विवेकानन्द संदेश यात्रा का जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत

यह यात्रा खेतड़ी से रवाना होकर कोटपूतली होते हुए सम्पूर्ण भारतवर्ष में स्वामी विवेकानंद के संदेश को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करेगी. 

Kotputli: विवेकानन्द संदेश यात्रा का जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत

Kotputli: स्वामी विवेकानन्द केन्द्र राजस्थान द्वारा निकाली जा रही विवेकानन्द संदेश यात्रा कोटपूतली पहुंचने पर डाबला रोड पर मित्तल स्माइल केयर डाबला रोड़ स्थित सत्यम गार्डन के पास भारत विकास परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित हाईवे पर स्थित भाजपा कार्यालय पर वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल कसाना के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया गया. इस मौके पर कसाना ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी का संदेश जन-जन तक पहुंचाने को लेकर संदेश यात्रा निकाली जा रही है.

यात्रा को खेतड़ी से उप राष्ट्रपति ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया था. यह यात्रा खेतड़ी से रवाना होकर कोटपूतली होते हुए सम्पूर्ण भारतवर्ष में स्वामी विवेकानंद के संदेश को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करेगी. यात्रा 50 दिन तक अनवरत चलेगी एवं यात्रा का समापन कन्या कुमारी में होगा. यात्रा में स्वामी विवेकानन्द की 12 फीट ऊंची प्रतिमा सहित विवेकानन्द से संबंधित साहित्य वाहन एवं विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 50 कार्यकर्ता शामिल थे. 

यात्रा में एलईड वाहन भी मौजूद रहा. जिसमें विवेकानन्द के जीवन का चित्रण चलाया गया. इस दौरान कैलाश टेलर, राज सिंह रावत, सरपंच लीलाराम कसाना, कप्तान सिंह, झाबर सरपंच, भूपेन्द्र यादव, अशोक सुरेलिया, डॉ. अशोक गुप्ता, रामचन्द्र डोई, कृष्ण खटाना, इंजी. विक्रम कसाना, रोशन सैनी समेत अन्य मौजूद रहे.

इससे पूर्व डाबला रोड़ स्थित सत्यम गार्डन के पास भारत विकास परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया. इस मौके पर भारत माता के जयकारों से माहौल गुंजायमान हो गया. वहीं डाबला रोड स्थित मित्तल स्माईल केयर पर पुष्प वर्षा कर एवं विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा का स्वागत किया गया. इस दौरान जिला मंत्री वासुदेव, इकाई संरक्षक प्रेम गुप्ता, अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, सचिव डॉ. अरविंद मित्तल, उपाध्यक्ष अरविंद शरण, उमराव वर्मा, डॉ. अशोक गुप्ता, नरेश गुप्ता, रामकुमार सैनी, अनिल अग्रवाल, अशोक सुरेलिया, विरेन्द्र, शशि मित्तल, भूपेन्द्र यादव, अनुदीप शाह, गोविंद शाह, सोनू शेखावत, दीपक शर्मा, मास्टर दर्श, मायरा आदि मौजूद रहे.

Reporter- Amit Yadav

खबरें और भी हैं...

सावरकर पर गरमायी सियासत, PCC चीफ डोटासरा बोले- वीर होते तो चार बार माफी नहीं मांगते

लापरवाह मां-बाप मासूम बच्चे को कार में बंद कर गए अस्पताल, कॉन्स्टेबल ने बचाई जान

दूध डेयरी में 5 लोगों ने युवती से किया गैंगरेप, 3 BSF जवानों सहित 5 हुए गिरफ्तार

Trending news