Jaipur News: जयपुर शहर जिले और जयपुर ग्रामीण जिले में दो अवकाश घोषित.साल 2024 के लिए जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण में अवकाश घोषित.15 जनवरी को मकर संक्रांति और 1 अप्रैल को शीतलाष्टमी का अवकाश.
Trending Photos
Jaipur News: जयपुर शहर जिला और जयपुर ग्रामीण कलेक्टर के स्थानीय अवकाश के आदेश से पतंगबाजी करने वाले लोगों की बल्ले-बल्ले हो गई हैं.जयपुर में अगले महीने मकर संक्रांति है,और इस बार लोगों को पतंगबाजी करने का मजा दो गुना हो जाएगा.क्योंकि जयपुर शहर और ग्रामीण जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने इस बार अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए जयपुर शहर में 15 जनवरी सोमवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.
इसके साथ ही कलेक्टर ने 1 अप्रैल को भी शीतला अष्टमी का अवकाश घोषित किया है.खास बात ये है कि मकर संक्रांति पतंगबाजी के लिहाज से जयपुर में अमूमन 14 जनवरी को मनाई जाती है.लेकिन तिथियों के अनुसार इस बार मकर संक्राति 15 जनवरी को आ रही है.जिसके चलते लोगों को इस बार लगातार दो दिन पतंगबाजी करने का मौका मिलेगा.
14 जनवरी को रविवार है, जबकि 15 जनवरी को सोमवार रहेगा, इस दिन लोग दान-पुण्य कर सकेंगे.सूर्य 14 जनवरी को अर्ध रात्रि 2.44 बजे धनु से मकर राशि में प्रवेश करेंगे.सूर्यास्त के बाद राशि परिवर्तन करने से इस साल मकर संक्रांति का पुण्यकाल 15 जनवरी को रहेगा.इसी तरह कलेक्टर ने 1 अप्रैल को शीतला अष्टमी पर भी स्थानीय अवकाश घोषित किया है.इस दिन चाकसू में बड़ा मेला लगता है,जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग माता के दर्शन करने चाकसू स्थित मंदिर जाते है.
ये भी पढ़ें- Churu News: गोवंश को बचाने क्रेन से उतरा युवक, घंटों की मशक्कत के बाद मिली सफलता