KKR vs RR: राजस्थान और कोलकाता के बीच टक्कर आज, ड्रीम-11 में ये खिलाड़ी पलट सकते हैं पासा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1690586

KKR vs RR: राजस्थान और कोलकाता के बीच टक्कर आज, ड्रीम-11 में ये खिलाड़ी पलट सकते हैं पासा

KKR vs RR Dream11 Predictions, Best Team: आईपीएस के 56वां मुकाबला कोलकाता के एडन गार्डन्स (Eden Gardens) में खेला जाएगा. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) आमने-सामने होंगी. ऐसे में आप भी जान लीजिए अपनी ड्रीम-11.

 

KKR vs RR: राजस्थान और कोलकाता के बीच टक्कर आज, ड्रीम-11 में ये खिलाड़ी पलट सकते हैं पासा

KKR vs RR IPL 2023 Match 56 Probable XIs: आईपीएल 2023 के 56वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders), राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से टकराएंगे. यह मैच कोलकाता के एडन गार्डन्स (Eden Gardens) में खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर हैं जिसमें वे 11 मैचों में पांच जीत और छह हार हासिल कर चुके हैं.

वे अपने पिछले मैच में सनराइजर्स के खिलाफ चौकों से हार गए थे. उनके पास जीतने का मौका था लेकिन आखिरी गेंद में हुए नो-बॉल ने उन्हें महंगा पड़ा. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन उनका फॉर्म धीमा हो गया है जिससे उन्हें पिछले 5 मैचों में 4 हार हासिल हुई हैं. अब वे यहां इस स्थिति में हैं जहां वे कोई भी और मैच हार नहीं झेल सकते हैं.

दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) भी प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर हैं जिसमें वे 11 मैचों में पांच जीत और छह हार हासिल कर चुके हैं. वे पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) के खिलाफ अपने पिछले कुछ मैच जीत चुके हैं ताकि वे अपनी क्वालिफिकेशन की उम्मीदें जिंदा रख सकें.

वह अपने घर में खेलेंगे और मौसम का भी फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने अपने पिछले पांच मैचों में तीन जीत हासिल की हैं और एक ऐसी कम्बिनेशन तलाशी है जो उनके लिए काफी अच्छी तरह काम कर रही है. हालांकि, यह दोनों टीमों के लिए एक महत्वपूर्ण मैच है और इस मैच के विजेता प्वाइंट्स टेबल के शीर्ष 4 में जाएगा. ये दोनों टीमें अब तक 27 बार मिल चुकी हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की एक अग्रणी हैं. जिन्होंने उन मैचों में 14 जीते हैं जबकि राजस्थान ने 12 जीत हासिल की हैं. यह एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद है.

पिच रिपोर्ट (PITCH REPORT)

यहाँ का पिच संतुलित होगा जिसमें पेसर्स को शुरुआत में अच्छी मदद मिलेगी और खेल के आगे बल्लेबाजों को खेलने में आसानी मिलेगी. इस वेन्यू पर औसत पहली पारी का स्कोर 164 है और अधिकतर मैचों में दूसरी पारी में खेलने वाली टीमों ने जीत हासिल की है. बादल गिरने के कारण, दोनों टीम चेसिंग को पसंद करेंगे.

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)

RK Singh (रा. कु. सिंह)
JJ Roy (जे. जे. रॉय)
N Rana(C) (न. राना (कैप्टन))
AD Russell (ए.डी. रसल)
SP Narine (एस.पी. नारायण)
VR Iyer (वी.आर. अय्यर)
Rahmanullah Gurbaz(wk) (रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर))
Shardul Thakur (शार्दुल ठाकुर)
Varun Chakravarthy (वरुण चक्रवर्ती)
Vaibhav Arora (वैभव अरोड़ा)
H Rana (एच राना)

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)

Yashasvi Jaiswal (यशस्वी जायसवाल)
Devdutt Padikkal (देवदत्त पड़िक्कल)
Shimron Hetmyer (शिमरॉन हेटमायर)
JE Root (जे.ई. रूट)
Ravichandran Ashwin (रविचंद्रन अश्विन)
Jos Buttler (जॉस बट्टलर)
SV Samson(C) (एस.वी. सैमसन (कैप्टन))
Trent Boult (ट्रेंट बोल्ट)
Yuzvendra Chahal (युजवेंद्र चहल)
Sandeep Sharma (संदीप शर्मा)
Kuldip Yadav (कुलदीप यादव)

मैच के लिए संभावित ड्रीम- 11 टीम (Suggested Playing XI Dream11 Team)

Keeper – Jos Butler (c) (जॉस बट्टलर), Sanju Samson (संजू सैमसन), Rahmanullah Gurbaz (रहमानुल्लाह गुरबाज़)

Batsmen – Jason Roy (vc) (जेसन रॉय), Nitish Rana (नितीश राना), Yashasvi Jaiswal (यशस्वी जायसवाल)

All-rounders – Andre Russell (एंड्रे रसल), Ravichandran Ashwin (रविचंद्रन अश्विन)

Bowlers – Yuzvendra Chahal (युजवेंद्र चहल), Varun Chakravarthy, संदीप शर्मा (Sandeep sharma)

यह भी पढे़ं- 

इस दिन होगी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की इंगेजमेंट, मनीष मल्होत्रा के ऑफिस पहुंचीं 'परी'

Laal Salaam: रजनीकांत का धाकड़ लुक आया सामने, लाल सलाम में 'मोइदीन भाई' के किरदार में दिखेंगे 'थलाइवर'

Trending news