Jaya Kishori: कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी(Jaya Kishori) के अनुसार, ये पांच ऐसी बाते हैं, जो केवल खुद तक सीमित रखनी चाहिए. ये वो बाते हैं जिसके बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए.
Trending Photos
Jaya Kishori: कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी(Jaya Kishori) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. केवल 27 साल की उम्र में उनके चर्चे देश में ही नहीं विदेशों तक होते हैं.
जया किशोरी इन दिनों अपनी शादी, पुराने दावे और बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री से शादी की अफवाहों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. जया किशोरी(Jaya Kishori) युवाओं के बीच काफी फेमस है और लोग उन्हें सुनना भी पंसद करते हैं. सोशल मीडिया पर जया किशोरी के करोड़ों फैंस हैं.
जया किशोरी ने मोटिवेशनल स्पीच देते हुए एक बार कहा था कि ये पांच बाते किसी को नहीं बतानी चाहिए. उनके अनुसार, ये पांच ऐसी बाते हैं, जो केवल खुद तक सीमित रखनी चाहिए.
जाने वो 5 बातें कौन सी हैं:
बचपन से गाती हैं भजन
मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी(Jaya Kishori) का जन्म राजस्थान के झुंझुनूं के सुजानगढ़ में 13 अप्रैल 1995 को हुआ था. वह एक ब्राह्मण परिवार से हैं. जया किशोरी बचपन से ही भजन गाती हैं. उनके दादा-दादी उन्हें भजन सिखाया करते थे.
यह भी पढ़ेंः जया किशोरी कहा- मोर के आंसू पीकर मोरनी होती है गर्भवती, जानें क्या है सच?