Jaipur News: एसएमएस अस्पताल के मुख्य द्वार पर 28 में दिन भी रहा धरना जारी है राजस्थान नर्सेज संयुक्त समिती के प्रांतिय आह्वान पर वेतन विसंगति, कैडर रिव्यू करने जैसी 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर 28 वें दिन संपूर्ण प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों के साथ जयपुर में सवाई मानसिंह चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर 28 वें दिन धरना जारी रहा.
Trending Photos
Jaipur: एसएमएस के मुख्य द्वार पर 28 में दिन भी रहा धरना जारी है राजस्थान नर्सेज संयुक्त समिती के प्रांतिय आह्वान पर वेतन विसंगति, कैडर रिव्यू , एएनएम नर्सिंग ट्यूटर का पदनाम परिवर्तन, संविदा कर्मियों का संविदा काल का नोशनल लाभ, ठेका प्रथा पर प्रतिबंध, स्वतंत्र नर्सिंग निदेशालय, उच्च शिक्षा भत्ता इत्यादि 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर 28 वें दिन संपूर्ण प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों के साथ जयपुर में सवाई मानसिंह चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर 28 वें दिन धरना जारी रहा.
धरना स्थल पर होगा ध्वजारोहण
जिला संयोजक अनेश सैनी ने बताया की आज नरसिंह की जन्म दात्री फ्लोरेंस नाइटेंगल प्रेरणा से राज्य सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर संपूर्ण राजस्थान में नर्सेज ने धरना स्थल पर नर्सेज ने कैंडल मार्च निकाला और नर्सेज कल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सुबह 11 बजे धरना स्थल पर ध्वजारोहण करेंगे. प्रदेश संयोजक प्यारेलाल चौधरी राजेंद्र सिंह राणा ने कहा की सरकार से जल्दी से जल्दी नर्सेज की 11 सूत्री मांगों पर वार्ता आयोजित कराने का आग्रह किया है.
Reporter- SACHIN SHARMA