Jaipur में G20 के W20 समूह की बैठक आज से, लैंगिक समानता समेत इन बातों पर होगी चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1650386

Jaipur में G20 के W20 समूह की बैठक आज से, लैंगिक समानता समेत इन बातों पर होगी चर्चा

राजस्थान के जयपुर में 13 और 14 अप्रैल को G20 के W20 समूह की अंतर्राष्ट्रीय बैठक होने जा रही है. W20 में G20 के देशों में से 18 देशों की 120 महिलाएं शिरकत करेंगी, जो लैंगिक समानता, विश्वस्तर पर महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर चर्चा करेंगी. 

Jaipur में G20 के W20 समूह की बैठक आज से, लैंगिक समानता समेत इन बातों पर होगी चर्चा

Jaipur News: जयपुर में 13 और 14 अप्रैल को G20 के W20 समूह की अंतर्राष्ट्रीय बैठक होने जा रही है. W20 में G20 के देशों में से 18 देशों की 120 महिलाएं शिरकत करेंगी, जो लैंगिक समानता, विश्वस्तर पर महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर चर्चा करेंगी. 

साथ ही समावेशी और टिकाऊ भविष्य को गति देने के लिए महिलाओं की क्षमता का लाभ उठाने पर विचार-विमर्श किया जाएगा. केंद्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल उद्घाटन समारोह में रहेंगे.

यह भी पढ़ें- दलित कोजाराम हत्याकांड मामले ने पकड़ी तूल, मोर्चरी के आगे धरने पर बैठा समुदाय

W20 की अध्यक्ष डॉ. संध्या पुरेचा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि W20 (वीमेन 20) G20 का आधिकारिक समूह है, जिसकी स्थापना 2015 में तुर्की की अध्यक्षता में लैंगिक समानता के लिए की गई थी. W20 का प्राथमिक उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, महिला अधिकारों की वकालत और उनके लिए एक मंच का निर्माण करना है ताकि वो समानता के साथ अपनी राय रख सकें. पुरेचा ने बताया कि जयपुर में होने वाली बैठक की थीम महिलाओं के नेतृत्व में समावेशी विकास और सतत भविष्य को गति देने के लिए महिलाओं की क्षमता का लाभ उठना. 

महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर विमर्श
डॉ. संध्या पुरेचा ने बताया कि भारत के W20 एजेंडे में पांच प्राथमिकता हैं. उद्यमिता क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना, जमीनी स्तर पर महिला नेतृत्व, लैंगिक डिजिटल असमानता, शिक्षा और कौशल विकास और जलवायु परिवर्तन. इसकी शुरुआत 13 अप्रैल को होगी, जिसमें केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल मौजूद रहेंगे. W20 में विचार-विमर्श के बाद नीति नियंताओं के लिए कुछ ऐसे सुझाव तैयार करेंगे, जो जी-20 के डिक्लेरेशन में आए और पूरा विश्व उसको एक्सेप्ट कर सके.

यह भी पढ़ें- भरतपुर के नदबई में पुलिस पर फिर हुआ पथराव, हालात हुए तनावपूर्ण, जानें पूरा मामला

ये होंगे शामिल
उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य डॉ. शमिका रवि, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव इंदीवर पांडेय, राजस्थान सरकार की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा, G20 के शेरपा अमिताभ कांत मौजूद रहेंगे.

इस पर होगी चर्चा
पहले दिन W20 नवाचार, मिशन डिजिटल वीमेन, वित्तीय और डिजिटल साक्षरता और कौशल कार्यक्रमों की भी शुरुआत होगी. इसके अलावा राजस्थान सरकार  के पर्यटन विभाग की ओर से कला कार्यशाला, सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा जबकि दूसरे दिन के आयोजन की शुरुआत साध्वी देवप्रिया, पतंजलि विश्वविद्यालय की ओर से योग के जरिए महिलाओं के लिए नेतृत्व विकास सत्र से होगी. इसके बाद जमीनी स्तर के नेतृत्व और उद्यमिता पर एक पूरा सत्र होगा जिसमें भारत सरकार की टैक्सटाइल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी.

Trending news