Jaipur News: जल जीवन मिशन में इस महीने राजस्थान की अच्छी परफार्मेंस रही है. फरवरी में लक्ष्य के मुकाबले उपलब्धि देखें तो झालावाड़ जिले ने सर्वाधिक 68 प्रतिशत जल कनेक्शन किए हैं. भीलवाड़ा 64 प्रतिशत के साथ दूसरे, चित्तौड़गढ़ 62 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है.
Trending Photos
Jaipur: जल जीवन मिशन में इस महीने राजस्थान की अच्छी परफार्मेंस रही है. फरवरी में लक्ष्य के मुकाबले उपलब्धि देखें तो झालावाड़ जिले ने सर्वाधिक 68 प्रतिशत जल कनेक्शन किए हैं. भीलवाड़ा 64 प्रतिशत के साथ दूसरे, चित्तौड़गढ़ 62 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है. जेजेएम इस महीने में अभी तक कुल 1 लाख 45 हजार 593 कनेक्शन हुए हो चुके है. इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 6 हजार 618 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं. वृहद और लघु पेयजल परियोजनाओं की लक्ष्य के मुकाबले प्रगति की जानकारी वृहद परियोजना और ओटीएमपी से जुड़े अभियंताओं से ली गई.
नए साल में योजना ने पकड़ी रफ्तार
इस साल के पहले महीने से ही जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के जल कनेक्शन ने रफ्तार पकड़ ली थी. जनवरी महीने के 23 दिन में ही 1 लाख 12 हजार जल कनेक्शन (water connection) जारी किए जा चुके थे. जबकि दिसंबर महीने में 1 लाख 15 हज़ार जल कनेक्शन ही जारी हुए.
23 जनवरी को प्रदेश में 8158 जल कनेक्शन जारी किए गए. राजस्थान में मिशन के तहत 23 जनवरी तक जल कनेक्शन की संख्या 33 लाख के पार हो गई थी. बता दें कि जनवरी में जल कनेक्शन के 65 प्रतिशत लक्ष्य पूरे करने में भीलवाड़ा पहले और 64 प्रतिशत पानी के कनेक्शन के साथ झालावाड़ दूसरे नंबर पर था. लेकिन फरवरी में ये आंकड़े बदल गए.
अब फरवरी में झालावाड़ जिले ने सर्वाधिक 68 प्रतिशत जल कनेक्शन किए हैं. जिससे वह पहले नंबर पर आ गया है. राजस्थान में अब प्रतिदिन 10 हजार से पानी के कनेक्शन करने का टारगेट तय किया गया है. जानकारी के अनुसार जैसलमेर, हनुमानगढ़ (Hanumangarh), प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर (Sawai madhopur), श्रीगंगानगर, डूंगरपुर और धौलपुर (Dholpur) जिले में पानी के कनेक्शन का काम धीमी गति से चल रहा है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द यहां भी तेजी से कनेक्शन होंगे.