जयपुर न्यूज:जयपुर में 300 बसे JCTSL बेड़े में शामिल होगी. शहरी ट्रांसपोर्ट के लिए 500 नई बसों का संचालन होगा.मुख्यमंत्री गहलोत ने बसों को सर्विस मॉडल पर लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
Trending Photos
Jaipur: जयपुर में लो-फ्लोर की बसों में जान जोखिम में डालकर सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने बसों को सर्विस मॉडल पर लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. अब जेसीटीएसएल के बेड़े में 300 बसें शामिल होने से गड़बड़ाया हुआ शहरी ट्रांसपोर्ट सिस्टम पटरी पर आ सकेगा.
जयपुर, जोधपुर, अजमेर और कोटा में 500 नई बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. गहलोत ने बसों के संचालन के लिए 132.24 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को भी स्वीकृति दी है. यह राशि राजस्थान परिवहन आधारभूत विकास निधि से उपलब्ध करवाई जाएगी. इसमें जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के लिए 300 नई बसों सहित कुल 500 बसों का संचालन होगा.
इन बसों की खरीद, संचालन एवं अनुरक्षण संबंधित संवेदक द्वारा किया जाएगा. इसके लिए प्रति किलोमीटर व्यवहार्यता अंतर वित्त पोषण (वीजीएफ) राशि राजस्थान सिटी ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन द्वारा दी जाएगी. बसों के संचालन से आय भी कॉर्पोरेशन द्वारा ही संग्रहित होगी. वहीं राज्य सरकार द्वारा जयपुर, जोधपुर, अजमेर और कोटा सहित अन्य शहरी क्षेत्रों के लिए वर्तमान में गठित सिटी ट्रांसपोर्ट कम्पनियों को मिलाते हुए राजस्थान सिटी ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन का गठन भी किया जा रहा है.
जयपुर, जोधपुर, अजमेर और कोटा में 500 नई बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. गहलोत ने बसों के संचालन के लिए 132.24 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को भी स्वीकृति दी है. यह राशि राजस्थान परिवहन आधारभूत विकास निधि से उपलब्ध करवाई जाएगी.अब जेसीटीएसएल के बेड़े में 300 बसें शामिल होने से गड़बड़ाया हुआ शहरी ट्रांसपोर्ट सिस्टम पटरी पर आ सकेगा.
Ajmer: वंदे भारत ट्रेन का संचालन जयपुर को दिए जाने का विरोध, रेलवे कर्मचारियों ने दी ये चेतवानी
Barmer: 2 साल के मासूम बेटे के साथ टांके में कूदकर विवाहिता ने की आत्महत्या