Mayor Munesh Gurjar: जयपुर हैरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर को लेकर बड़ी खबर है, आपको बता दें कि महापौर मुनेश गुर्जर के निलंबन पर रोक लगा दी गई है, राजस्थान हाईकोर्ट ने मुनेश गुर्जर को बड़ी राहत दी है. जस्टिस इंद्रजीत सिंह की अदालत ने निलंबन आदेश पर रोक लगाई है.
Trending Photos
Mayor Munesh Gurjar: जयपुर से हैरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर को लेकर बड़ा अपडेट है, राजस्थान हाईकोर्ट ने मुनेश गुर्जर को बड़ी राहत दी है. उनके निलंबन पर रोक लगाकर. आपको बता दें कि हैरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर के निलंबन से जुड़ा मामला हाईकोर्ट में चल रहा है.मुनेश गुर्जर को बड़ी राहत जस्टिस इंद्रजीत सिंह की अदालत ने दी है.
निलंबन आदेश पर रोक की खबर से उनके समर्थकों ने राहत महसूस की है. याचिका में मुनेश गुर्जर की ओर से कहा गया बिना प्रारंभिक जांच आनन फानन में कर दिया. मेयर पद से निलंबित याचिकाकर्ता को सुनवाई का मौका नहीं दिया. याचिकाकर्ता का एफआईआर में भी नहीं है नाम, घर मे मिली रकम बेचे गए प्लॉट की रकम थी.
जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर एसीबी के जाल में ट्रैप फंस गए थे. मेयर मुनेश गुर्जर के जयपुर निवास पर एसीबी की टीम ने छापा मारा था. जमीन के पट्टे जारी करने के मामले में 2 लाख रुपए की घूस लेने की बात सामने आई थी.
Reporter- Mahesh Pareek