लोकसभा में जारी हुआ 69 पेज का श्वेत पत्र, बीजेपी ने कांग्रेस पर बोल हमला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2104190

लोकसभा में जारी हुआ 69 पेज का श्वेत पत्र, बीजेपी ने कांग्रेस पर बोल हमला

Jaipur news: देश की अर्थव्यवस्था पर केंद्र सरकार ने श्वेत पत्र जारी किया. इस श्वेत पत्र में देश की पिछले सालों की अर्थव्यवस्था के आंकड़े पेश किये. केंद्र सरकार की और जारी आंकड़ों के बाद प्रदेश भाजपा के नेता इसके जरिये कांग्रेस को घेरने में जुट गए है.

केंद्र सरकार ने जारी किया श्वेत पत्र

Jaipur news: देश की अर्थव्यवस्था पर केंद्र सरकार ने श्वेत पत्र जारी किया. इस श्वेत पत्र में देश की पिछले सालों की अर्थव्यवस्था के आंकड़े पेश किये. केंद्र सरकार की और जारी आंकड़ों के बाद प्रदेश भाजपा के नेता इसके जरिये कांग्रेस को घेरने में जुट गए है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस ने गर्त में धकेला, जबकि मोदी ने देश को सिरमौर बनाया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है. पीएम मोदी के आर्थिक प्रबंधन और आर्थिक दूरदर्शिता के साथ देश आगे बढ़ रहा है .

आजाद भारत के इतिहास में पहली बार श्वेत पत्र

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र जारी किया है, श्वेत पत्र में वर्ष 2004 से 2014 और 2014 से लेकर 2024 के कालखंड की आर्थिक तुलना की गई है. वर्ष 2014 में केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद देश में संसाधनों का उपयोग राष्ट्रहित में होने लगा, वहीं विकसित भारत 2047 का संकल्प लेकर उस दिशा में अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के प्रयास जारी हैं. चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस पेट्रोल को लेकर सवाल कटी है.

 लेकिन आंकड़े बताते है कि कांग्रेस के कुशासन के कारण देश को पेट्रोल की कीमतों में दोगुनी वृद्धि हुई जिसकी वजह से आम जनता को महंगाई का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि 2004 में जो पेट्रोल 36 रुपये 81 पैसे में मिलता था वह 2014 में 72 रुपये 26 पैसे में मिलने लगा . कांग्रेस के यूपीए कार्यकाल में जो तेल के दामों में वृद्धि 96 प्रतिशत से ज्यादा थी, जबकि पीएम मोदी के नेतृत्व में 30 प्रतिशत से भी कम रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुप्रबंधन से देश की अर्थव्यवस्था सालों साल पीछे चला गया था, जिसे केंद्र सरकार अब आगे बढ़ा रही है .  

2027 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा

अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में संस्थागत भ्रष्टाचार बढ़ा जिसमें कोयला घोटाला, टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला, काॅमनवेल्थ घोटाला जैसे बड़े घोटाले हुए और अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई. 2014 के बाद आधारभूत ढांचे में बदलाव हुआ, आज देश आर्थिक प्रबंधन और आर्थिक दूरदर्शिता के साथ आगे बढ़ रहा है.

चतुर्वेदी ने कहा कि देश ने वह समय भी देखा है जब कांग्रेस की सरकार थी और उसी पार्टी के एक नेता अपने बिलों को संसद में सार्वजनिक रूप से फाड़ दिया करते थे, वहीं आज अंत्योदय और राष्ट्र प्रथम की भावना से देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा के क्षेत्र में काम हो रहे हैं. यूपीए सरकार के समय देश में बैंको का ऋण घाटा बढ़ता गया लेकिन 2014 में जब से भाजपा सरकार केंद्र में आई स्टार्टअप, मुद्रा योजना जैसे कदम उठाए गए.

 जहां देश में 2014 से पहले युवाओं और किसानों में निराशा का भाव था मोदी सरकार आने के बाद देश विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है.आईएमएफ ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2027 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा .

यह भी पढ़ें:यमुना जल के बंटवारे के समझौते के बाद भी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं राजस्थान के ये तीन जिलें, जानें पूरा मामला

Trending news