Jaipur News: वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी,नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भालू झुमरी ने दिया बच्चे को जन्म
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2509040

Jaipur News: वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी,नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भालू झुमरी ने दिया बच्चे को जन्म

Jaipur News: राजस्थान के वन्य जीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में नर भालू शंभू और मादा भालू झुमरी के जोड़े ने 2 साल बाद फिर एक बच्चे को जन्म दिया है.

Jaipur News: वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी,नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भालू झुमरी ने दिया बच्चे को जन्म

Jaipur News: राजस्थान के वन्य जीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में नर भालू शंभू और मादा भालू झुमरी के जोड़े ने 2 साल बाद फिर एक बच्चे को जन्म दिया है. फिलहाल मादा भालू झुमरी और उसका बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है. इसे वन विभाग की विशेष निगरानी में रखा गया है.

दरअसल,नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में रहने वाली मादा भालू झुमरी को 21 साल के नर भालू शंभू के साथ जोड़ा बना कर रखा गया था. इसके बाद रविवार को 13 साल की झुमरी ने बच्चे को जन्म दिया है. इसे वह अपने से चिपका कर बैठी हुई है.

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के डॉक्टर अरविंद माथुर ने बताया कि झुमरी फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ है. ऐसे में उसके स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए उसे अब सीजनल फ्रूट्स के साथ शहद और अंडे दिए जाएंगे. इसके साथ ही आवश्यक मिनरल, कैल्शियम और सप्लीमेंट भी दिए जाएंगे. ताकि वह अपने आपको और अपने बच्चों को सुरक्षित रख सकें.

डीसीएफ जगदीश गुप्ता ने बताया कि झुमरी की शारीरिक संरचना में पिछले कुछ वक्त से बदलाव नजर आ रहा था. तब से ही उसकी विशेष देखभाल की जा रही थी. रविवार सुबह झुमरी ने एक बच्चे को जन्म दिया है. फिलहाल उसके जेंडर का पता नहीं चल पाया है. क्योंकि झुमरी ने अपने बच्चों को खुद के नजदीक रखा है.हालांकि झुमरी और उसका बच्चा दोनों फिलहाल पूरी तरह सुरक्षित है. 

वन विभाग के अधिकारियों की विशेष निगरानी में रखा जाएगा. इसके साथ ही बदलते मौसम इसके साथ ही बदलते मौसम में मां और बच्चे दोनों को सुरक्षित और स्वस्थ रखा जाए. इसको लेकर भी विशेष व्यवस्था की जाएगी.
4 बच्चों को जन्म दे चुकी हैं झुमरी. 

जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में नर भालू शंभू और मादा भालू झुमरी के जोड़े ने पहली बार 19 नवंबर 2020 के दिन नर भालू गणेश को जन्म दिया था. वहीं, इसके बाद 18 नवंबर 2022 के दिन नर भालू कार्तिक और मादा भालू कावेरी को जन्म दिया. आज एक बार फिर 2 साल बाद एक बच्चे को जन्म देकर वन्यजीवों के कुनबे को बढ़ाया है.

Trending news