जयपुरः बुलडोजर की गरज से सहमी कालवाड़ की जॉन कॉलोनी, JDA के प्रवर्तन दस्ते ने ग्रेवल सड़कों को किया ध्वस्त
जयपुर के कालवाड़ में JDA की कार्रवाई. जॉन 12 में अवैध कॉलोनी पर गरजा बुलडोजर. ग्रेवल सड़कों को किया ध्वस्त. JDA अब तक 609 कॉलोनियों के विरुद्ध कर चुका है कार्रवाई.
Trending Photos
)
Jaipur: राजधानी जयपुर में बाहरी इलाकों में बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ JDA का प्रवर्तन दस्ता लगातार कार्यवाई कर रहा है. लेकिन फिर भी भूमाफिया अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. बिना भू रूपांतरण के ही अवैध कॉलोनियां बताई जा रही हैं, जिनके खिलाफ JDA लगातार कार्यवाही कर रहा है.
JDA के प्रवर्तन दस्ते ने आज जॉन 12 में मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. मुंडोता रोड़ पर अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी के खिलाफ कार्यवाही की. भू माफियाओं ने करीब 15 बीघा भूमि पर बिना भू कन्वर्जन के ही अवैध रूप से कॉलोनी काट दी. इतना ही नहीं रातों रात सड़क भी बिछा दी.
आज दस्ते ने बुलडोजर चलाकर कॉलोनी में अवैध रूप से डाली गई ग्रेवल सड़कों को ध्वस्त कर दिया. वहीं, इस कार्रवाई के बाद भू माफियाओं में हड़कंप मच गया. आपको बता दें कि जेडीए अब तक 609 अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई कर चुका है...कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन अधिकारी,निर्मला, गणेश सैनी सहित JDA दस्ता मौजूद रहा.
ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election: दिल्ली निगम चुनाव में सुरक्षा के लिए तैनात होंगे राजस्थान के 3000 होमगार्ड