हाल ही में मुख्यमंत्री से मिले प्रतिनिधि मंडल से हुई वार्ता के अनुसार 10 दिन का समय मांगा गया था लेकिन वह समय पूरा हुए लंबा समय गुजर चुका है और समाज के प्रति कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है.
Trending Photos
Jaipur: राजधानी जयपुर के आमेर में माली सैनी समाज के आरक्षण की मांग तेज होने लगी है. आरक्षण की मांग सहित 14 सूत्री मांगों को जल्द पूरा करने के लिए आमेर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम चेतावनी ज्ञापन सौंपा गया है. नरेश सैनी ने बताया कि माली सैनी समाज की आरक्षण सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर है.
जिसको समाज कई बार ज्ञापन, रैली, सभा, महासभा, महारैली, हल्ला बोल के माध्यम से सरकार को अवगत करा चुका है. किंतु सरकार की ओर से अभी तक समाज के प्रति किसी प्रकार की सहानुभूति नहीं दिखाई गई है. हाल ही में मुख्यमंत्री से मिले प्रतिनिधि मंडल से हुई वार्ता के अनुसार 10 दिन का समय मांगा गया था लेकिन वह समय पूरा हुए लंबा समय गुजर चुका है और समाज के प्रति कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है.
इसको लेकर 5 दिन में राजस्थान सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया तो आगामी 15, 16 व 17 अक्टूबर को संपूर्ण राजस्थान में संपूर्ण सब्जी व फल मंडी, दुकानें एवं ठेले बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
खबरें और भी हैं...
राजस्थान में आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर रहेगा जारी, तापमान में आएगी जबरदस्त गिरावट
पायलट के साथ भंवरलाल शर्मा ने की थी बगावत, फिर पलटी मार कर गहलोत के गुट में हो गए थे शामिल
नहीं रहे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस