Jaipur News : राजस्थान के 88.44 लाख पेंशनर्स को कल CM भजनलाल देंगे सौगात, झुंझुनूं से करेंगे DBT
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2309552

Jaipur News : राजस्थान के 88.44 लाख पेंशनर्स को कल CM भजनलाल देंगे सौगात, झुंझुनूं से करेंगे DBT

Jaipur : कल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा झुंझुनूं से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि की सौगात देंगे.इस दौरान सीएम पेंशनर्स से सीधा संवाद करते हुए खातों में राशि डीबीटी करेंगे.

 

Rajasthan Politics

Jaipur News : कल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा झुंझुनूं से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि की सौगात देंगे.इस दौरान सीएम पेंशनर्स से सीधा संवाद करते हुए खातों में राशि डीबीटी करेंगे.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि का एक साथ सीधा हस्तांतरण लाभार्थियों के खाते में किया जाएगा. 88.44 लाख लाभार्थियों के खाते में 1038.55 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी की जाएगी.चुनाव से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेंशन बढ़ाने का वादा किया था.

एक अप्रैल 2024 से पेंशन राशि ₹1000 से बढ़कर 1150 रुपए दी जा रही है. विभाग द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, लघु एवं सीमान्त वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजनाओं का संचालन किया जा रहा है.

राज्य सरकार बुजुर्गों व जरूरतमंद को पेंशन देकर उन्हें आर्थिक सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रही है और समाज के वंचित,पिछड़े वर्ग को मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

Trending news