Cleaning of houses on Diwali: दिवाली से पूर्व घरों में साफ-सफाई का काम चल रहा है, लेकिन कचरा या तो घरों में पड़ा है या ओपन कचरा डिपो पनप गए हैं.
Trending Photos
Jaipur: जयपुर शहर में दिवाली से पहले सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो रही है. दिवाली की सफाई के चलते घरों से कचरा सामान्य दिनों के मुकाबले इन दिनों डेढ़ गुणा ज्यादा निकल रहा है. हूपर नहीं पहुंचने से लोगों और कई पार्षदों का कहना है कि कचरा या तो घरों में पड़ा है या ओपन कचरा डिपो पनप गए हैं. घरों और डिपो से कचरा 2-3 दिन में उठाया जा रहा है, ऐसे में त्योहार के मौके पर लोग तो परेशान हो ही रहे हैं, शहर की सूरत भी बिगड़ रही है.
लोगों का आरोप है कि दीपावली सबसे बड़ा त्योहार है और घर का कोना-कोना साफ कर रहे हैं जिससे लक्ष्मीजी का स्वागत कर सकें. घरों से कचरे के साथ फालतू सामान भी हर साल खासकर इसी मौके पर निकलता है, लेकिन इसी मौके पर हूपर नहीं आ रहे हैं. दो-तीन दिन से इंतजार कर रहे हैं. हूपर नहीं आएगा तो क्या कचरा घर में पड़ा रखें. मजबूरन सड़कों पर फेंकना पड़ रहा है. बिगड़ती सफाई व्यवस्था को लेकर हैरिटेज नगर निगम मेयर मुनेश गुर्जर ने कहा कि शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत लगे श्रमिक शहर की सफाई व्यवस्था में लगेंगे. वहीं सभी जोन उपायुक्त फिल्ड में रहकर सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे.
यह भी पढ़ें - कोटा में सोयाबीन की खराब फसल देख किसान को आया हार्ट अटैक, खेत में गिरने के बाद नहीं उठपाया, कर्ज से था परेशान
महापौर ने कहा कि दिवाली पर सफाई व्यवस्था में किसी तरह की कोताई नहीं होनी चाहिए. सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित जोन उपायुक्त फिल्ड में रहकर सफाई व्यवस्था की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करेंगे. महापौर ने शहरी रोजगार गारंटी योजना में लगे श्रमिकों को सफाई व्यवस्था में लगाने की बात कही है. महापौर ने जोन के अधीशाषी अभियंताओं को नालियों, सिवरेज और सड़कों के पेंचवर्क कार्यों को प्राथमिकता से करने के भी निर्देश दिए है.
खबरें और भी हैं...
सरकार का दावा 85 फीसदी डॉक्टर्स काम पर लौटे, डॉक्टर्स का कहना हड़ताल जारी, इमरजेंसी का भी बहिष्कार
Dungarpur News : प्रेमिका ने सिमरन बनने से किया इनकार, प्रेमी ने किया रेप और चुन्नी से दबा दिया गला