Jaipur: प्रकृति को बचाने की मुहिम, संवेदना यात्रा पहुंची जयसिंहपुरा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1357866

Jaipur: प्रकृति को बचाने की मुहिम, संवेदना यात्रा पहुंची जयसिंहपुरा

जयपुर के विराटनगर में आपकी आवाज फाउंडेशन एवं प्रकृति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में चल रही पानी किसानी जवानी संवेदना यात्रा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जयसिंह पुरा पहुंची. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच घींसा सिंह शेखावत ने कहा कि प्रकृति से खिलवाड़ करना मानव के लिए घातक है, पर्यावरण प्रदूषण को खत्म करना होगा. 

संवेदना यात्रा

Jaipur: जयपुर के विराटनगर में आपकी आवाज फाउंडेशन एवं प्रकृति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में चल रही पानी किसानी जवानी संवेदना यात्रा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जयसिंह पुरा पहुंची. यात्रा के संयोजक दीप सिंह शेखावत ने कहा कि आज हमें जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के खतरों को समझ कर प्रकृति के प्रति प्रेम व समर्पण पैदा करना होगा.

इस दौरान यात्रा के संरक्षक किशनलाल गुरु ने कहा की यह यात्रा 4 सितंबर से लगातार गांव के स्कूलों और कॉलेजों में अपना संदेश दे रही हैं. यात्रा का स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम चौधरी ने स्वागत करते बताया कि जल का संघर्ष जन्म से जुड़ा हुआ है, हमें जल और पर्यावरण का संरक्षण करने की आवश्यकता है. इसके बाद यात्रा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छींतोली में पहुंची, जहां संस्था के प्रधानाचार्य धर्मराज गुर्जर ने यात्रा टीम का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच घींसा सिंह शेखावत ने कहा कि प्रकृति से खिलवाड़ करना मानव के लिए घातक है, पर्यावरण प्रदूषण को खत्म करना होगा. कार्यक्रम संयोजक शेखावत ने कहा कि जलवायु परिवर्तन उन्मूलन एवं अनुकूलन, ग्लोबल वार्मिंग को कम करना होगा. इसके लिए उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि पेड़ लगाओ, जल बचाओ ,किसान जगाओ ,युवा समझाओ. कार्यक्रम में जगदीश यादव, छींतरमल पटेल, कैलाश ताखर, सवाई सिंह, रामेश्वर यादव, ओम प्रकाश यादव, सुरेश चंद मीणा, कंवरपाल सिंह शेखावत, राजेश कुमार, रेखा रानी, भोम सिंह, मोहन सिंह, मक्खन लाल सैनी, रोहिताश कुलदीप, कन्हैया लाल प्रजापत, मुकेश कुरडीया, कमलेश यादव, पूरण मल रैगर, सरोज शर्मा, लक्ष्मी वरिया, मामराज मीणा, महेंद्र यादव, जितेंद्र राव, प्रेम देवी, रामप्यारी देवी, राधा देवी, और सीता देवी सहित विद्यार्थी उपस्थित रहें.

Reporter - Amit Yadav

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें

IAS रिया डाबी ने रणथंभौर से शेयर की खूबसूरत फोटोज, फैंस बोले- ब्यूटीफुल क्वीन

बस इन 2 मंत्रों का जाप, लव मैरिज के लिए तैयार हो जाएंगे घरवाले!

Trending news