31 जुलाई तक भरना होगा ITR, कॉर्पोरेट कंपनियां जारी कर चुकी हैं कार्मिकों का फॉर्म-16
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1269171

31 जुलाई तक भरना होगा ITR, कॉर्पोरेट कंपनियां जारी कर चुकी हैं कार्मिकों का फॉर्म-16

विभाग आयकर विवरणिका के लिए राहत देने के मूड में नहीं है. बीते दो वर्ष से आयकर विभाग कोरोना संक्रमण के चलते आईटीआर भरने की समयावधि बढ़ाता रहा है लेकिन इस बार राहत की संभावना कम है. तय समय तक ही आयकर दाताओं को विवरणिका दाखिल करनी होगी. 

31 जुलाई तक भरना होगा ITR, कॉर्पोरेट कंपनियां जारी कर चुकी हैं कार्मिकों का फॉर्म-16

Jaipur: इस समय कर सलाहकारों और चार्टर्ड अकाउंटेंट के दफ्तरों पर करदाताओं की भीड़ है. एक तरफ आयकर विभाग मैसेज और ईमेल भेजकर करदाताओं को आईटीआर भरने की याद दिलवा रहा है, दूसरी तरफ जुर्माने का डर इस बार समय से टैक्स प्रावधान पूरा  करने की चेतावनी देता नजर आ रहा है.

आयकर विवरणिका भरने की अंतिम तारीख अब नजदीक आ रही है. वित्त मंत्रालय और सीबीडीटी इस बार असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए भरी जाने वाली आईटीआर के लिए 31 जुलाई तक का समय दिया है. 

यह भी पढे़ं- राजस्थान में आज होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

आयकर दाताओं को विवरणिका दाखिल करनी होगी
विभाग आयकर विवरणिका के लिए राहत देने के मूड में नहीं है. बीते दो वर्ष से आयकर विभाग कोरोना संक्रमण के चलते आईटीआर भरने की समयावधि बढ़ाता रहा है लेकिन इस बार राहत की संभावना कम है. तय समय तक ही आयकर दाताओं को विवरणिका दाखिल करनी होगी. 

बीते असेसमेंट ईयर में 7.14 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न फाइल हुए थे. इस बार इनके 7.50 करोड़ का दायरा छूने की उम्मीद है. अब तक दो करोड आयकर दाता अपना ऑनलाइन आईटीआर दाखिल कर चुके हैं. राजस्थान में अब तक पैंतीस फीसदी आईटीआर दाखिल हुए हैं.

यह भी पढे़ं- उर्फी जावेद से भी 4 कदम आगे निकले रणवीर सिंह, नंगे बदन फोटोशूट करवाकर इंटरनेट पर मचा दी 'खलबली'

यह भी पढे़ं- 'चांद बालियों' पर कहर ढाती नजर आई महरीन काजी, नहीं हटेगी हैंडसम IAS अतहर की भी नज़र

यह भी पढे़ं-  पैसा, नौकरी और परिवार की सभी परेशानियां हो जाएंगी दूर, हर रोज अपनाएं ये आसान से उपाय

 

Trending news