Chomu: पांच दोस्तों को तालाब में नहाना पड़ा महंगा, 2 की हुई मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1271717

Chomu: पांच दोस्तों को तालाब में नहाना पड़ा महंगा, 2 की हुई मौत

दौलतपुर थाना इलाके के आंकेड़ा डूंगर में एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां पानी के तालाब में पांच युवकों को नहाना महंगा पड़ गया. 

Chomu: पांच दोस्तों को तालाब में नहाना पड़ा महंगा, 2 की हुई मौत

Chomu: राजधानी जयपुर के दौलतपुर थाना इलाके के आंकेड़ा डूंगर में एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां पानी के तालाब में पांच युवकों को नहाना महंगा पड़ गया. 

नहाने के लिए तालाब में उतरे पांच युवकों में से 2 युवकों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मामले की सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस की टीम और दौलतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. 

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों के शव बाहर निकाले गए हैं, तो वहीं 3 युवकों को भी बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया. फिलहाल तीनों युवकों की सेहत ठीक बताई जा रही है. 

इधर, इस सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जानकारी के मुताबिक, सभी युवकों की उम्र 15 से 17 साल बताई जा रही है. 5 दोस्त तालाब में नहाने के लिए सुबह-सुबह गए थे, लेकिन तालाब में दलदल होने की वजह से दो युवक बाहर नहीं निकल पाए और दलदल में फंस गए. 

यह भी पढ़ेंः Video: फिल्म शोले का गाना गाकर गायों को छेड़ रहा था लड़का, फिर जो हुआ, नानी याद आ गई

इधर, तीन युवकों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया है. फिलहाल मृतकों की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है. सिविल डिफेंस की टीम और विश्वकर्मा, दौलतपुरा थानाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. 

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

अन्य खबरें 

एक दिन के नवजात को लेकर REET परीक्षा देने पहुंची मां, लोगों ने की तारीफ, बोले- हिम्मत चाहिए

REET Exam 2022: परीक्षा का दूसरा दिन, उतरवाए लड़कियों के दुपट्टे, काटी गई आस्तीनें

 

Trending news