ध्यान से देखें इस चेहरे को, कहीं आपके आसपास तो नहीं है SMS का बच्चा चोर, तुरंत दें पुलिस को सूचना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1288949

ध्यान से देखें इस चेहरे को, कहीं आपके आसपास तो नहीं है SMS का बच्चा चोर, तुरंत दें पुलिस को सूचना

आरोपी युवक ने 2 दिन तक बच्चा अपहरण करने के लिए रेकी की और बच्चे के दादा दादी को विश्वास दिलाया के एसएमएस अस्पताल में भर्ती बड़े पोते के इलाज में वो उनकी मदद करेगा और इस तरह उसने उनका विश्वास जीत भी लिया.

 ध्यान से देखें इस चेहरे को, कहीं आपके आसपास तो नहीं है SMS का बच्चा चोर, तुरंत दें पुलिस को सूचना

Jaipur : राजस्थान में जयपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में बुधवार शाम को करीब 6:00 बजे 4 महीने के दिव्यांश नाम के बच्चे का अपहरण हुआ. दरअसल बच्चे के दादा और दादी 4 साल के बड़े पोते का इलाज कराने के लिए SMS अस्पताल में आए हुए थे. 

आरोपी युवक ने 2 दिन तक बच्चा अपहरण करने के लिए रेकी की और बच्चे के दादा दादी को विश्वास दिलाया के एसएमएस अस्पताल में भर्ती बड़े पोते के इलाज में वो उनकी मदद करेगा और इस तरह उसने उनका विश्वास जीत भी लिया.

बुधवार की शाम जब दादा दादी पोते को लेकर उसी युवक के साथ बांगड़ के पार्क में बैठे थे, इसी दौरान दादी आरोपी युवक को चार माह के मासूम दिव्यांश को संभाल कर बड़े पोते के लिए खाना लेकर SMS अस्पताल के वार्ड में चली गई थी.

थोड़ी देर बाद जब दादी बाहर आई तो आरोपी पोते को लेकर चला गया. जिसके बाद हड़कंप मच गया. एसएमएस अस्पताल में लगे हुए 90 सीसीटीवी कैमरे बिल्डिंग के बाहरी क्षेत्रों और गेटों को कवर नहीं करते ,इसी बात का फायदा आरोपी युवक ने उठाया है. 

पूरे मामले में सिर्फ एक जगह आरोपी की फुटेज अब तक पुलिस को मिली है. जिसमें ऑरेंज कलर की टी शर्ट, नीली जींस और सर पर गमछा डाला हुए आरोपी दिख रहा है.

लेकिन अब एक साफ तस्वीर आरोपी को दिखी है. अगर आपने इस आरोपी को कहीं देखा है तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें और एक 4 महीने के बच्चे को उसके परिवार से मिलाने में मदद करें. 

SMS अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे बेकार 
मामले की जांच के दौरान पता चला कि  एसएमएस अस्पताल में लगे हुए 90 सीसीटीवी कैमरे बिल्डिंग के बाहरी क्षेत्रों और गेटों को कवर नहीं करते. इसी बात का फायदा आरोपी युवक ने उठाया है.  एसएमएस की 210 में से करीब 140 सीसीटीवी कैमरे खराब हैं.  प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंग चिकित्सालय में इन-दिनों सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर अधिकारियों ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है. अस्पताल परिसर में ओपीडी ओर आईपीडी के रोजाना 20 हज़ार से अधिक लोगो का आवागमन है. लेकिन यहां आमजन की सुरक्षा के लिए लगे सीसीटीवी कमरे धूल फांक रहे है.

ये भी पढ़ें : वो 10 बातें जो बर्बाद कर सकती हैं, आपके बच्चे की जिदंगी, भूल कर भी ना करें ऐसा

ये भी पढ़ें : राजस्थान का वो गांव जहां बेटी की इज्जत बचाने के लिए रातों-रात पसर गया सन्नाटा

 

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news