खुशखबरी : हज पर जाने वाले यात्रियों को ऑनलाइन करना होगा आवेदन, तीन महीने की देरी से होगा शुरू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1523053

खुशखबरी : हज पर जाने वाले यात्रियों को ऑनलाइन करना होगा आवेदन, तीन महीने की देरी से होगा शुरू

देश से हज- 2023 के मुकद्दस सफर पर जाने के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है.नए साल के इस माह संभवत: आवदेन शुरू होने के आसार हैं. जानकारी के मुताबिक हज पर जाने वाले यात्रियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

खुशखबरी : हज पर जाने वाले यात्रियों को ऑनलाइन करना होगा आवेदन, तीन महीने की देरी से होगा शुरू

जयपुर: देश से हज- 2023 के मुकद्दस सफर पर जाने के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है.नए साल के इस माह संभवत: आवदेन शुरू होने के आसार हैं. जानकारी के मुताबिक हज पर जाने वाले यात्रियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया का ऐलान कमेटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन एपी अब्दुल्ला कुटी ने किया है, हालांकि आवेदन शुरू होने का सिलसिला जनवरी माह शुरू होने के आसार हैं, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. संभावना जताई जा रही है कि इसी महीने हज जाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. 

यह भी पढ़ें: नागौर: युवक के प्राइवेट पार्ट पर करंट लगाने के तीन दिन बाद हुआ मेडिकल, दारोगा पर संगीन आरोप

वर्ष 2020-21 में नहीं हुआ हज

कोरोना महामारी के चलते वर्ष-2020 और 2021 में हज कैंसिल कर दिया गया था. 2022 में तकरीबन 79 हजार से अधिक लोग भारत से हज के लिए गए थे, वहीं 2019 में 139987 लोग हज के लिए गए थे,.इसके साथ ही अगले साल सफर भी 70 हजार रूपए प्रति व्यक्ति सस्ता होने के आसार हैं.एक यात्री का खर्च लगभग सवा तीन से साढ़े तीन लाख रुपए तक रहने के आसार हैं.

हज 2022 में राजस्थान से 2800 हज यात्रियों ने की यात्रा

हर साल होते हैं राजस्थान से 15 हजार से अधिक आवेदन

2019 में 10812 आवेदन में से 4523 ने की यात्रा

2018 में 14420 आवेदन में से 5609 ने की यात्रा

2017 में 17796  आवेदन में से 7430 ने की यात्रा
 

जारी हो दिशानिर्देश
राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने बताया कि फिलहाल केंद्रीय हज कमेटी ने घोषणा तो कर दी है. 2023 से आगामी पांच वर्ष ही हज पॉलिसी बनने का फिलहाल इंतजार है.इसके साथ ही विस्तृत दिशानिर्देश का इंतजार है.केंंद्रीय अल्पसंख्यक विभाग जल्द पॉलिसी जारी करें ताकि हाजियों को इसका फायदा मिल सके.निजामुद्दीन ने बताया कि इस साल आवेदनों को भरने में तीन महीने से अधिक समय की देरी हो चुकी हे.साथ ही जयपुर एयरपोर्ट को प्रस्थान स्थल बनाने की प्रमुख मांग है.

Trending news