Gold Silver Price Update: त्योहारी सीजन में सोना चांदी सस्ता, जल्दी कीजिये खरीददारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1371629

Gold Silver Price Update: त्योहारी सीजन में सोना चांदी सस्ता, जल्दी कीजिये खरीददारी

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार आज चांदी की कीमतों में फिर से गिरावट का दौर देखा गया. चांदी 56 हजार रुपए प्रति किलो के नीचे रही 

गोल्ड सिल्वर

Gold Silver Price Update: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन कीमती धातुओं की मांग में सुधार के बावजूद कीमतें अंतराष्ट्रीय दबाव के चलते कमजोर है. आज चांदी की कीमतों में फिर से गिरावट का दौर देखा गया. चांदी 56 हजार रुपए प्रति किलो के नीचे रही साथ ही घरेलू बाजार में सोना कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. दीपावली को देखते हुए चांदी कीमतों में उछाल रहा. सोना कीमतों में कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन कोई हलचल नहीं रही. सोना 24 कैरेट 50 हजार रुपए 650 प्रति दस ग्राम रहा, वहीं सोना जेवराती भी 48 हजार 500 रुपए प्रति दस ग्राम से स्तर पर बना रहा. चांदी आज 800 रुपए तक फिसलती नजर आई. त्यौहारी सीजन के चलते मांग उछाल में आगामी दिनों में फिर से तेजी दिख सकती है.

आज सोना स्थिर, चांदी 800 रुपए प्रति किलो फिसली

सोना कीमतों में आज नहीं हुआ कोई भी बदलाव
सोना 24 कैरेट 50,650 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर
सोना जेवराती 48,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 41,300 रुपए प्रति दस ग्राम रहा
सोना 14 कैरेट 32,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर
55 हजार 800 रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें

जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 50,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 48,500 रुपए, सोना 18 कैरेट 41,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा, सोना 14 करैट 32,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी कीमतों में आज 800 रुपए प्रति किलो का मंदा देखा गया. चांदी की कीमतें आज 55 हजार 800 रुपए प्रति किलो रही. चांदी की थोक मांग बनी रही. इस दौरान घरेलू बाजार में भी त्यौहारी सीजन में तेजी रहेगी. चांदी के आर्टिकल्स के लिए भी थोक विक्रेताओं ने खरीदी की, कॉपोरेट ऑर्डर भी बाजार में रंगत बनाए हुए है.

खबरें और भी हैं...

पुष्कर में कर्नल बैसला की अस्थि विसर्जन यात्रा में जूते फेंकने में भी पायलट की भूमिका- धर्मेंद्र राठौड़

Rajasthan News : राजेंद्र गुढ़ा का प्रतापसिंह खाचरियावास को जवाब, तुम कोई गब्बर थोड़े ही हो जो खून बहा दोगे

बाड़मेर: नशे में धुत चालक ने स्कूटी सवार महिलाओं पर चढ़ाई स्कॉर्पियो, फिर हुआ चमत्कार

यहां इस वजह से किसान ने करवा दिया 'भैंस का मुंडन', बोला- हर साल परेशान रहता था तो..

Trending news