Gold Silver Price Update: सोना चांदी ने भी वैवाहिक सीजन में दिखाई चमक, बाजार रहे गुलजार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1421698

Gold Silver Price Update: सोना चांदी ने भी वैवाहिक सीजन में दिखाई चमक, बाजार रहे गुलजार

Gold Silver Price Update: सोना चांदी के दामों में तेजी का दौर जारी, वैवाहिक सीजन में बढ़ रही मांग डाल सकती है खरीददारों मि जेब पर असर.सोना एक बार फिर से 52 हजार रुपये प्रति दस ग्राम को पार कर गया.

गोल्ड सिल्वर

Gold Silver Price Update: शादी ब्याह के सीजन के चलते बाजार गुलजार हैं, ऐसे में सोना और चांदी  की चमक भी तेज दिखाई दे रही है. कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला. सोना और चांदी एक बार फिर से बढ़त पर है. सोना एक बार फिर से 52 हजार रुपये प्रति दस ग्राम को पार कर गया है, वहीं चांदी भी 60 हजार रुपये प्रति किलो के आंकड़े को पार कर चुकी है. अंतराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी भी असर दिखाई दे रहा है. मांग दबाव में सुधार और अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से घरेलू बाजार में भी कीमतीं धातुओं में तेजी देखी जा रही है. चांदी में रिकार्ड 500 रुपये प्रति किलो की तेजी रही तो, वहीं सोना सभी सेगमेंट में 300 रुपये प्रति दस ग्राम तेज रहा.

वैवाहिक सीजन से बाजारों में रौनक

वैवाहिक सीजन के चलते घरेलू मांग लगातार बनी हुई है. फेस्टिव सीजन के बाद अब वैवाहिक सीजन के चलते बाजार में रौनक बरकरार है.लोग सोना चांदी की दुकानों पर खरीददारी करते नजर आ रहें हैं. जिससे व्यापारियों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. ऐसे में सोना चांदी की कीमतों में जारी तेजी आम आदमी के बजट पर असर डाल सकती है.

सोना और चांदी कीमतों में तेजी का दौर जारी

सोना कीमतों में 300 रुपये प्रति दस ग्राम की रही तेजी

चांदी कीमतों में 500 रुपये प्रति किलो का उछाल
सोना 24 कैरेट 52,050 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर

सोना जेवराती 49,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 42,900 रुपए प्रति दस ग्राम रहा

सोना 14 कैरेट 33,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर
60 हजार 300 रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें

जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट कीमतें 52 हजार 050 रुपए प्रति दस ग्राम रहा है. सोना आज सभी सेगमेंट में 300 रुपये प्रति दस ग्राम तेज रहा. सोना 24 कैरेट 52,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 49,900 रुपए, सोना 18 कैरेट 42,900 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 33,900 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर रहा. चांदी की मांग में भी आज तेजी रही, कीमतों में 500 रुपये प्रति किलो का उछाल रहा. चांदी की कीमतें आज 60 हजार 300 रुपए प्रति किलो पर रही. चांदी की मांग हैंडीक्राफ्ट निर्माताओं से भी बनी हुई है साथ ही थोक बॉयर्स भी खरीद कर रहें हैं.

यह भी पढ़ें- शुक्र देव ने किया तुला में प्रवेश, इन राशियों के शुरू हुए अच्छे दिन, खूब होगा मुनाफा

 

Trending news