Trending Quiz : जीके एक ऐसी विधा है, जो बातों-बातों में आपकी जनरल नॉलेज को बढ़ा देती है. इन दिनों इंटरनेट पर GK के प्रश्नों की बाढ सी आई हुई है. हम भी आपके लिए ऐसे ही कुछ अतरंगी सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
Trending Photos
General Knowledge Quiz, GK Questions Answers Pdf : आपकी जनरल नॉलेज जितनी मजबूत होगी, प्रतियोगी परीक्षाओं में आपको उतना ही ज्यादा सफलता मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. आज कल GK मजबूत करने का सबसे सरल और कारगर माध्यम क्विज को कहा जा रहा है. इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के लाखों सवाल-जवाब और उनकी PBF मौजूद हैं, जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. हम भी आज आप से ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी जनरल नॉलेज में इजाफा कर सकते हैं.
सवाल 1 - आखिर वह क्या है, जिसमें 4 उंगलियां हैं और एक अंगूठा भी है, पर उसमें जान बिल्कुल भी नहीं है?
जवाब 1 - दरअसल, वो चीज है दस्ताना, जिसमें 4 उंगलियां और एक अंगूठा होता है, पर उसमें जान नहीं होती है.
सवाल 2 - बताएं आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जो ठंड में भी पिघलती है?
जवाब 2 - बता दें कि वो चीज है मोमबत्ती, जो हमेशा पिघलती है, फिर चाहे कोई भी मौसम हो.
सवाल 3 - आखिर किस देश का प्रत्येक नागरिक सैनिक है?
जवाब 3 - इजराइल का हर एक नागरिक एक सैनिक के समान है.
सवाल 4 - भारत में अब तक कितनी बार नोटबंदी हो चुकी है?
जवाब 4- भारत में अब तक कुल 3 बार नोटबंदी हो चुकी है.
सवाल 5 - दूरबीन का अविष्कार किसके द्वारा किया गया था?
जवाब 5 - दूरबीन का अविष्कार गैलिलियो द्वारा किया गया था.
सवाल 6 -आखिर मोर का जीवन काल कितने सालों का होता है?
जवाब 6 - दरअसल, मोर हमारे देश का राष्टीय पक्षी है, जिसका जीवन काल करीब 15 सालों का होता है.
यह भी पढ़ें...
मौत के बाद आंखों को कितनी देर के अंदर ट्रांसप्लांट करना जरूरी होता है?
सवाल 7 - वो कौन सा जीव है जो पानी में रहता है लेकिन पानी ही नहीं पीता?
जवाब 7 - मेंढ़क पानी में रहता है लेकिन पानी ही नहीं पीता है.
सवाल 8 - सिरदर्द का सबसे असरदार घरेलू इलाज क्या है?
जवाब 8 - आयुर्वेद के अनुसार, सिर दर्द में अदरक का सेवन करना बहुत फायदेमंद हो सकता है.