लेपर्ड सफारी में दो शावकों के साथ दिखी मादा लेपर्ड 'एलके', पर्यटकों में खुशी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1461730

लेपर्ड सफारी में दो शावकों के साथ दिखी मादा लेपर्ड 'एलके', पर्यटकों में खुशी

Jaipur: झालाना लेपर्ड सफारी में मादा लेपर्ड एलके दो शावकों के साथ देखी गई. इससे पहले चांदनी दो शावकों के साथ दिखाई दी थी. सफारी में इन दिनों लेपर्ड की कुल संख्या करीब 45 तक पहुंच गई है.

लेपर्ड सफारी में दो शावकों के साथ दिखी मादा लेपर्ड 'एलके', पर्यटकों में खुशी

Jaipur: झालाना लेपर्ड सफारी से इन दिनों अच्छी खबर आ रही है. लेपर्ड सफारी की मादा लेपर्ड एलके दो शावकों के साथ देखी गई. इससे पहले चांदनी दो शावकों के साथ दिखाई दी थी. इस समय लेपर्ड सफारी में लेपर्ड की कुल संख्या करीब 45 तक पहुंच गई है. पिछले साल भी 14 मई को एलके कैमरा ट्रैप में तीन शावकों के साथ दिखी थी.

लेपर्ड की संख्या में लगातार वृद्धि से जंगलात महकमे में खुशी की लहर है. इसके बाद रेंजर जनेश्वर चौधरी, वनपाल जोगेन्द्र सिंह शेखावत और उनकी पूरी टीम मॉनिटरिंग में जुट गई है. सर्विलांस कैमरे, कैमरा ट्रैप और ट्रैकिंग के जरिए शावकों के आसपास मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है. डीसीएफ कपिल चन्द्रवाल ने झालाना लेपर्ड सफारी जयपुर की शान है. वहीं कंजर्वेशन रिजर्व के तौर पर झालाना को देशभर में मिसाल बताया है.

Reporter- Damodar Raigar

 

खबरें और भी हैं...

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों की जेब में आएंगे 2 लाख, इस तारीख को बकाया DA का भुगतान

श्रीगंगानगर: लुटेरी दुल्हन जेवरात-नकदी लेकर फरार, शादी के बाद युवक के सपने हुए चकनाचूर

नए साल से पहले दिसंबर से मेष-मिथुन के साथ इन राशियों होगी मौज, शुक्र, बुध और सूर्य की कृपा बरसेगी

 

Trending news