Phulera : रेनवाल में एकलव्य प्रतिभा और प्रबुद्धजन सम्मान समारोह, 200 प्रतिभाएं सम्मानित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1336573

Phulera : रेनवाल में एकलव्य प्रतिभा और प्रबुद्धजन सम्मान समारोह, 200 प्रतिभाएं सम्मानित

अंबेडकर सेवा संस्थान के तत्वाधान में तहसील स्तरीय तृतीय एकलव्य महोत्सव प्रतिभा और प्रबुद्ध जन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

 Phulera : रेनवाल में एकलव्य प्रतिभा और प्रबुद्धजन सम्मान समारोह, 200 प्रतिभाएं सम्मानित

Phulera : राजस्थान के जयपुर में रेनवाल के अंबेडकर सेवा संस्थान के तत्वाधान में एकलव्य महोत्सव प्रतिभा और प्रबुद्ध जन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में करीब 200 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. कार्यक्रम के दौरान कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर और नव चयनित सरकारी नौकरी के साथ साथ सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

प्रधान संतोष देवी वर्मा,  एकलव्य महोत्सव प्रतिभा और प्रबुद्ध जन सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि रही और कहा की हौसला अफजाई करने से प्रतिभाओं का मान सम्मान बढ़ता है और होनहार छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है.

अंबेडकर सेवा संस्थान के तत्वाधान में तहसील स्तरीय तृतीय एकलव्य महोत्सव प्रतिभा और प्रबुद्ध जन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा भीमराव अंबेडकर के कैटलॉग पर पुष्प अर्पित कर किया गया.

Rajasthan Weather : बाढ़ के बाद अब उबल रहा राजस्थान, मौसम विभाग के मुताबिक 8 सिंतबर के बाद बदलेंगे हालात

इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता, संस्थान अध्यक्ष पवन कुमार उज्जवल, विशिष्ट अतिथि सब इंस्पेक्टर देवेंद्र खांडेकर, पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता अभिषेक मनोहर, नवदीप जाटोलिया अध्यक्ष विधि कॉलेज सीकर, चौंमू छात्रसंघ अध्यक्ष प्रियंका दुलारिया, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शिल्पा सौकरिया और पूर्व प्रधान प्रतिनिधि नरेन्द्र वर्मा मंचासीन रहे.

कार्यक्रम के दौरान कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक-स्नातकोत्तर और जेट, नीट, विशेष कलाकृति, नव चयनित सरकारी नौकरी, सेवानिवृत्त कर्मचारीयों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम प्रभारी महावीर बोकोलिया ने बताया कि सम्मान समारोह के दौरान अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए.

इस मौके पर नवनियुक्त सब इंस्पेक्टर देवेंद्र खांडेकर ने कहा कि सभी युवा वर्ग के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति गंभीर होना चाहिए. क्योंकि शिक्षा से ही बड़ी से बड़ी कठिनाई का सामना कर सकता है. शिक्षा के बिना मानव पूछ वाले पशु के समान है.

कार्यक्रम में भामाशाह के रूप में नगर पालिका किशनगढ़ रेनवाल में कार्यरत राजस्व निरीक्षक के पद पर रघुवीर वर्मा ने सभी होनहार छात्र-छात्राओं एवं प्रबुद्ध जनों को मोमेंटो भेंट किए. भामाशाह की कड़ी में अंबेडकर सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष संतोष सांखला द्वारा आए हुए, अतिथियों के लिए और होनहार बालक एवं बालिकाओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई.

सांसद रंजीता कोली के करीबी कृपाल जघीना की गोली मार कर हत्या, डीआरयूसीसी मेम्बर थे कृपाल

यह रहे मौजूद
राकेश जोया सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ पार्षद कजोड़ मल उज्जवल, मोतीलाल उज्जवल, मनोनीत पार्षद हरिराम वर्मा, संतोष सांखला उपाध्यक्ष, द्वारका प्रसाद वाल्मीकि, भंवरलाल संभरिया, रोशन वर्मा, राजकुमार बोकोलिया, महावीर बोकोलिया, वीरेंद्र आर्य, संतोष मुंडोतिया, लक्ष्मी नारायण सांमरिया, सुरेंद्र वर्मा,योगेश कुलदीप,बनवारी लाल वर्मा ,गोकुल चंद वर्मा, दिनेश जाखड़, बंशीधर वर्मा, मूलचंद वर्मा पूजा खटीक सरपंच काबरो का बास, सुरेश मनोहर, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

रिपोर्टर- अमित यादव

जयपुर की खबरों के लिए क्लिक करें

Trending news