डूरंड कप फुटबॉल: 40 साल बाद टूर्नामेंट में खेलेगी राजस्थान की टीम, जयपुर में हुआ ट्रॉफी का अनावरण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1280565

डूरंड कप फुटबॉल: 40 साल बाद टूर्नामेंट में खेलेगी राजस्थान की टीम, जयपुर में हुआ ट्रॉफी का अनावरण

करीब 40 साल बाद राजस्थान यूनाइटेड क्लब डूरंड कप फुटबाल टूर्नामेंट में खेलने जा रहा है यह टूर्नामेंट एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट्स में गिना जाता है. ऐसे में शुक्रवार को जयपुर में डूरंड कप फुटबॉल में ट्रॉफी का अनावरण किया गया. 

डूरंड कप फुटबॉल: 40 साल बाद टूर्नामेंट में खेलेगी राजस्थान की टीम, जयपुर में हुआ ट्रॉफी का अनावरण

Jaipur: शुक्रवार को जयपुर में डूरंड कप फुटबॉल की ट्रॉफी का अनावरण हुआ. खास बात यह है कि करीब 40 साल बाद राजस्थान की टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली है और इस बार डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन गुवाहाटी इंफाल और कोलकाता में होगा, जहां इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

करीब 40 साल बाद राजस्थान यूनाइटेड क्लब डूरंड कप फुटबाल टूर्नामेंट में खेलने जा रहा है यह टूर्नामेंट एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट्स में गिना जाता है. ऐसे में शुक्रवार को जयपुर में डूरंड कप फुटबॉल में ट्रॉफी का अनावरण किया गया. 

यह भी पढे़ं- Weather Update: बारिश की गतिविधियों में कमी, तापमान में बढ़ोतरी के साथ सताने लगी उमस

इस मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि यह खुशी की बात है कि लंबे अंतराल के बाद राजस्थान की टीम इस टूर्नामेंट में भाग ले रही है और राजस्थान के लिए यह एक अच्छी शुरुआत है. उन्होंने कहा कि मेरी ओर से प्रयास किया जाएगा कि प्रदेश में फुटबॉल जैसे खेल को जो काफी लोकप्रिय है, उसे फिर से पटरी पर लाया जाए. 

पूर्व दिग्गज फुटबॉलर भी पहुंचे
इसके अलावा राजस्थान के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर और भारतीय टीम के कप्तान रहे मदन सिंह राजवी भी कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने कहा कि मैंने लंबे समय तक राजस्थान के लिए फुटबॉल खेली और देश का प्रतिनिधित्व भी किया ऐसे में खुशी की बात है कि लंबे समय बाद राजस्थान की टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रही है. 

वहीं, साउथ ईस्टर्न कमांड और डूरंड कप टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन लेफ्टिनेंट जनरल केके रेप्सवाल ने बताया कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत 16 अगस्त से होने जा रही है, जहां पहला मैच कोलकाता में ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच खेला जाएगा. उन्होंने बताया कि 134 साल पुराने इस टूर्नामेंट में चार ग्रुप बनाए गए हैं, जिसमें टूर्नामेंट के 45 मैच गुवाहाटी और इंफाल में खेले जाएंगे जबकि नॉकआउट के सभी मैच कोलकाता में आयोजित होंगे. फाइनल मैच 18 सितंबर को कोलकाता में खेला जाएगा, जहां प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया को आमंत्रित किया जाएगा.

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- अर्श से फर्श तक पहुंच सकता है इंसान, जब बृहस्पति चलेंगे उल्टी चाल, जानें अपनी राशि पर असर

यह भी पढे़ं- सिद्धू मूसेवाला के पिता ने बनवाया बेटे के चेहरे का टैटू, फैंस बोले- एकबार वापस आ जा भाई

यह भी पढे़ं- वादियों में मंगेतर के संग डांस करते नजर आए टीना डाबी के EX पति अतहर, लोग बोले- शानदार है जोड़ी

 

Trending news