IAS Salary: IAS बनने का है सपना! जानें LBSNAA में एंट्री से लेकर सैलरी और सुविधाओं तक की सारी जानकारी
Advertisement

IAS Salary: IAS बनने का है सपना! जानें LBSNAA में एंट्री से लेकर सैलरी और सुविधाओं तक की सारी जानकारी

IAS Salary news: UPSC सिविल सेवा परीक्षा में परीक्षा में बैठने का सपना हर कोई देखता है. लेकिन परीक्षा इतनी कठिन होती है की बहोत कम लोग इसे निकाल पाते हैं. 

UPSC

IAS Salary news: UPSC सिविल सेवा परीक्षा में परीक्षा में बैठने का सपना हर कोई देखता है. लेकिन परीक्षा इतनी कठिन होती है की बहोत कम लोग इसे निकाल पाते हैं.  परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद जो भी इसे निकाल पाता है उनकी ट्रेनिंग शुरू होती है. इन युवा अधिकारियों की ट्रेनिंग उत्तराखंड के मसूरी स्थित Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration यानी LBSNAA में होती है.

सबसे पहले 4 महीने IAS,IPS and IFS अधिकारियों की एक साथ ही ट्रेनिंग होती है.इसे फाउंडेशन कोर्स कहा जाता है.ACADEMY सरकार और सार्वजनिक प्रशासन के विभिन्न पहलुओं में कई छोटी अवधि के प्रशिक्षु कार्यक्रम भी आयोजित करती है.

LBSNAA क्या है? 

LBSNAA आईएएस कैडर के सिविल सेवकों को प्रशिक्षित करता है और सिविल Service Foundation कार्यक्रम भी संचालित करता है.यहां Trainning पूरा होने के बाद, प्रशिक्षुओं को जवाहरलाल विश्वविद्यालय, New delhi  एमए (लोक प्रशासन) की उपाधि प्रदान की जाती है.

इसे भी  पढ़ें:  कलेक्ट्रेट के समीप हुआ बड़ा हादसा, 31 लोग घायल

LBSNAA की फीस? 
 LBSNAA में ट्रेनी अधिकारियों को बेहद कम  फीस भरनी पड़ती है.एक व्यक्ति को room के लिए 350 रुपये महीने देने होते हैं. इसमें पानी,बिजली शुल्क सारी सुविधाओं का खर्च शामिल होता है.करीब 10 हजार(10 thousand) रुपए मेस फीस देनी होती है.

Trainning के समय कितनी सैलरी?

LBSNAA में ट्रेनीग के दौरान  हर महीने करीब 40 हजार रुपये  सैलरी मिलती है.फाउंडेशन कोर्स  4 महीने का होता है. 

फेज-1 में 40-45 दिन का भारत दर्शन और 15 सप्ताह का Academic Module शामिल होता है.

फेज-2 दो महीने की होती है.इसमें अब तक की ट्रेनिंग के दौरान सीखने के अनुभव एक दूसरे से शेयर करते हैं. Trainning के दौरान  स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स,लाइब्रेरी, डिस्पेंसरी,आईटी सर्विस आदि की सुविधा उपलब्ध होती है. 

इसे भी पढ़ें: बीजेपी प्रत्याशी का वैश्य समाज ने किया विरोध,बहिष्कार की दी चेतावनी

Trending news