Gold-Silver Price Today: 24 घंटे की तेजी के बाद धड़ाम हुए सोना-चांदी के दाम, यहां जानें लेटेस्ट भाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1236199

Gold-Silver Price Today: 24 घंटे की तेजी के बाद धड़ाम हुए सोना-चांदी के दाम, यहां जानें लेटेस्ट भाव

सोना कीमतों में गिरावट रही. सोना सभी सेगमेंट में 100 रुपये प्रति दस ग्राम मंदा रहा. सोना 24, 22, 18 और 14 कैरेट की आज घरेलू मांग सामान्य रही. सोना 24 कैरेट 52,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. आज सोना जेवराती 50,100 रुपये, सोना 18 कैरेट 42,100 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.

Gold-Silver Price Today: 24 घंटे की तेजी के बाद धड़ाम हुए सोना-चांदी के दाम, यहां जानें लेटेस्ट भाव

Jaipur: सोना और चांदी कीमतों में तेजी का दौर महज 24 घंटे टिक पाया. कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिनों कीमती धातुओं में गिरावट रही. सोना 100 रुपये प्रति दस ग्राम तक फिसला वहीं चांदी कीमतों में 300 रुपये प्रति किलो की गिरावट रही. घरेलू बाजार में शादी के सीजन की खरीददारी जारी हरी, निवेशक और बड़े बॉयर्स नई खरीदी से दूर रहे. अंतराष्ट्रीय और एशिया के बाजारों में भी आज सोना और चांदी की चमक फीकी रही.

जयपुर के सराफा बाजार में आज 100 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ सभी सेगमेंट में सोना उछाल पर रहा. अंतराष्ट्रीय बाजार के साथ एशिया के बाजारों में भी सुधार बना रहा. राजस्थान के सभी जिलों में आज सोना और चांदी कीमतों में गिरावट के साथ बाजार खुला.

यह भी पढे़ं- हैवान बनी पत्नी ने पति के सिर पर 7 बार मारी कुल्हाड़ी, चीखते हुआ भागा, फिर...

जयपुर सराफा कमेटी की ओर से जारी कीमतों के अनुसार, सोना कीमतों में गिरावट रही. सोना सभी सेगमेंट में 100 रुपये प्रति दस ग्राम मंदा रहा. सोना 24, 22, 18 और 14 कैरेट की आज घरेलू मांग सामान्य रही. सोना 24 कैरेट 52,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. आज सोना जेवराती 50,100 रुपये, सोना 18 कैरेट 42,100 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 कैरेट 33,800 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.

चांदी कीमतों में आज मंदा देखने को मिला. औद्योगिक और कारोबारी मांग में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ. कीमतों में 300 रुपये प्रति किलो का मंदा देखा गया. चांदी आज 62 हजार रुपये प्रति किलो के स्तर पर बनी रही. चांदी की निर्यात मांग में बड़ा सुधार नहीं दिखा. क्रिसमस को लेकर नए ऑर्डर में भी चांदी के आर्टिकल्स की मांग सीमित है, ऐसे में बड़ी तेजी की संभावना इस सप्ताह नहीं है.

यह भी पढे़ं-  जयपुर घूमने का बना रहे हैं प्लान तो पहले पढ़ लें यह खबर, बाद में नहीं होगा पछतावा

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news