Diwali Wishes in Hindi: इस खास अंदाज में अपनों से मिटाए दूरी और दे दिवाली पर शुभकांमनाएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1405465

Diwali Wishes in Hindi: इस खास अंदाज में अपनों से मिटाए दूरी और दे दिवाली पर शुभकांमनाएं

Diwali Wishes in Hindi:दिवाली का त्योहार आते ही घरों में खुशियां छा जाती है. वहीं दूसरी तरफ बहुत सारा काम भी होता है. फिर भी अगर अपनों को त्योहारों की विशिज ना दे तो  इन  त्योहारों का महत्व खत्म हो जाएगा. 

Diwali Wishes in Hindi: इस खास अंदाज में अपनों से मिटाए दूरी और दे दिवाली पर शुभकांमनाएं

Diwali Wishes in Hindi: दिवाली का त्योहार आते ही घरों में खुशियां छा जाती है. वहीं दूसरी तरफ बहुत सारा काम भी होता है. फिर भी अगर अपनों को त्योहारों की विशिज ना दे तो  इन  त्योहारों का महत्व खत्म हो जाएगा. क्योंकि इनसे ही दूर रहने वाले अपने पास लगने लगते है. 
आजकल के समय में जब  हम अपनों को दिवाली की मुबारकबाद देते है तो अपनों के पास रहने का अहसास हमेशा बना रहता है. तो अपनों के अहसास को करीब से महसूस करने के लिए क्यों ना इस बार दिवाली की बधाइयां और शुभकामनाएं समय रहते दे दी जाएं और वो भी एक खास अंदाज में.  तो  पढ़िए दिवाली शुभकामनाओं (Diwali Wishes in Hindi) से जुड़े संदेश खास अंदाज में-

ये भी पढ़ें- Diwali 2022: इस बार दिवाली को बनाए यादगार, घूम आएं रंगीला राजस्थान

दिवाली आई, संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई
Happy Diwali 2022

 मां लक्ष्मी का हाथ हो
धन-दौलत की बरसात हो
धरती पर न रहे कोई भी दरिद्र
ऐसा ही मां का आशीर्वाद हो
Happy Diwali 

 रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लेकर साथ सीता मैया को राम जी हैं आए,
हर शहर लगे मानो अयोध्या हो, आओ हर द्वार
हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाएं
Wishing u very Happy Diwali

झिलमिलाते दीपों की, रोशनी से प्रकाशित,
ये दीपावली आपके घर में,
सुख-समृद्धि और, आशीर्वाद ले कर आए.
शुभ दीपावली!

श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!
शुभ दीपावली!

खुशियां हो overflow

मस्ती कभी भी ना हो Low,

धन और शोहरत की हो बौछार,

ऐसा हो आपका दीपावली का त्यौहार!

 

Trending news