CSK vs DC Dream11 Prediction: चेन्नई और दिल्ली के बीच मुकाबला आज, जानें अपनी फेवरेट ड्रीम-11
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1688921

CSK vs DC Dream11 Prediction: चेन्नई और दिल्ली के बीच मुकाबला आज, जानें अपनी फेवरेट ड्रीम-11

CSK vs DC Dream11 Predictions, Best Team: IPL-2023 का 55वां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा. आप भी जानिए इस मैच को लेकर अपनी संभावित ड्रीम-11.

 

CSK vs DC Dream11 Prediction: चेन्नई और दिल्ली के बीच मुकाबला आज, जानें अपनी फेवरेट ड्रीम-11

CSK vs DC IPL 2023 Match 55 Probable XIs: आईपीएल 2023 का 55वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा, जो कि चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में बुधवार (10 मई) को होगा. बारह मैचों में छह जीत हासिल करने के साथ, सुपर किंग्स वर्तमान में प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने अपने रिवल मुंबई इंडियंस को अपनी अंतिम मैच में हराया था. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 20 ओवर में 139 रन बनाए और आठ विकेटों को खो दिया. सुपर किंग्स ने बड़ी आसानी से 17.4 ओवर में लक्ष्य को पूरा कर दिया.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals), जो दस मैचों में से चार जीत हासिल कर चुके हैं, पॉइंट्स टेबल के निचले हिस्से में हैं. हालांकि, उन्होंने अपने पिछले पांच मैचों में चार जीत हासिल की हैं. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ अपने पिछले मैच में 182 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 16.4 ओवर में पूरा करते हुए मैच जीता था. सात विकेटों से जीत हासिल करने वाली टीम के खिलाड़ी फिलिप सॉल्ट (Philip Salt) ने 45 गेंदों में 87 रन बनाकर मैच का प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीता.

IPL में सुपर किंग्स और कैपिटल्स के बीच अब तक 27 मुकाबले हुए हैं. इन मुकाबलों में सुपर किंग्स ने 17 और कैपिटल्स ने 10 मुकाबले जीते हैं. कैपिटल्स ने सुपर किंग्स के खिलाफ अपने पिछले पांच मैचों में तीन जीत दर्ज की हैं.

पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

मैच के लिए पिच रिपोर्ट में बताया गया है कि चेन्नई के चीपौक स्टेडियम में पिछले 15 T20 मैचों में औसत पहली पारी का स्कोर 161 रन हुआ है. इस मैदान पर पिछले तीन मैचों में जीतने वाली टीम ने तारण का अनुसरण किया है. इस मैदान पर पेसर्स ने विकेटों का 55% हिस्सा लिया है, जबकि स्पिनर्स ने बाकी 45% विकेट लिए हैं.

मैच के लिए संभावित प्लेइंग-11 (PROBABLE PLAYING XI)

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

आरडी गायकवाड़ (RD Gaikwad)
डेवन कॉनवे (Devon Conway)
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)
मोइन अली (MM Ali)
रविंद्र जडेजा (RA Jadeja)
शहर्यार दुबे (S Dubey)
महेंद्र सिंह धोनी (C) (MS Dhoni)
दीपक चाहर (DL Chahar)
तनुज देशपांडे (TU Deshpande)
मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana)
एम थीक्षणा (M Theekshana)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

डेविड वार्नर (C) (David Warner)
मनीष पांडे (Manish Pandey)
आरआर रूसो (RR Rossouw)
अमान हकीम खान (Aman Hakim Khan)
अक्सर पटेल (Axar Patel)
मिचेल मार्श (MR Marsh)
फिलिप साल्ट (WK) (PD Salt)
खलीद अहमद (KK Ahmed)
कुल्दीप यादव (KL Yadav)
मुकेश कुमार (Mukesh Kumar)
इशांत शर्मा (Ishant Sharma)
Suggested Playing XI 

CSK और DC के लिए ये हो सकती है आपकी संभावित प्लेइंग-11

Keeper – डेवन कॉनवे (c) (Devon Conway), फिलिप साल्ट (Philip Salt)

Batsmen – डेविड वार्नर (David Warner), शिवम दुबे (Shivam Dube), रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

All-rounders – रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), मिचेल मार्श (vc) (Mitchell Marsh), अक्सर पटेल (Axar Patel)

Bowlers – तनुज देशपांडे (Tushar Deshpande), महेंशा पथिराना (Maheesh Pathirana)

यह भी पढे़ं- 

इस दिन होगी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की इंगेजमेंट, मनीष मल्होत्रा के ऑफिस पहुंचीं 'परी'

Laal Salaam: रजनीकांत का धाकड़ लुक आया सामने, लाल सलाम में 'मोइदीन भाई' के किरदार में दिखेंगे 'थलाइवर'

Trending news