मुस्लिम बंजारा समाज के 26 जोड़ों ने किया निकाह कबूल, फिजूलखर्ची से बचने की ली शपथ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1436947

मुस्लिम बंजारा समाज के 26 जोड़ों ने किया निकाह कबूल, फिजूलखर्ची से बचने की ली शपथ

पहली बार बंजारा समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ. जयपुर के हसनपुरा-ए-बड़ी मस्जिद के पास जयपुर शहर बंजारा विकास समिति की ओर से 26 जोड़ों का निकाह आयोजित किया गया. सामूहिक विवाह सम्मेलन में दूल्हा दुल्हन को फिजूलखर्ची ना करने और उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने की शपथ भी दिलवाई गई.

मुस्लिम बंजारा समाज के 26 जोड़ों ने किया निकाह कबूल, फिजूलखर्ची से बचने की ली शपथ

Jaipur News : पहली बार बंजारा समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ. जयपुर के हसनपुरा-ए-बड़ी मस्जिद के पास जयपुर शहर बंजारा विकास समिति की ओर से 26 जोड़ों का निकाह आयोजित किया गया. सामूहिक विवाह सम्मेलन में दूल्हा दुल्हन को फिजूलखर्ची ना करने और उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने की शपथ भी दिलवाई गई. इस मौके पर मंसूरी समाज के अध्यक्ष अब्दुल लतीफ और समाजसेवी सैयद असगर अली शामिल हुए.

समाज के ज्वाइंट सेक्रेट्री याकूब खान ने बताया निकाह समाज में फैल रही दहेज और फिजूलखर्ची को रोकने के लिए सम्मेलन का आयोजन किया गया. अब्दुल लतीफ आरको ने कहा के पहली बार बंजारा समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत करने का मौका मिला है. बंजारा समाज मैं सामूहिक विवाह करना जागरूक करना है. सचिव नदीम अहमद ने बताया सामूहिक विवाह सम्मेलन जिन जोड़ों का निकाह करवाया उनकी फिजूलखर्ची को रोकने और उस पैसे को लड़कियों की शिक्षा पर खर्च करने का काम समाज द्वारा किया जाएगा.

ये भी पढ़े..

धरियावद में घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, VDO पर लगाए गंभीर आरोप

दंग करने वाला वीडियो! जोधपुर में एक से दूसरी छत पर क्यों कूद रहा विदेशी युवक, लोग में कौतूहल

 

Trending news